Edited By Khushi, Updated: 10 Sep, 2024 11:54 AM
राहुल गांधी द्वारा चीन को लेकर दिए गए बयान के बाद राजनीतिक सियासत तेज हो गई है। राहुल गांधी के बयान पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा सह झारखंड के चुनाव प्रभारी ने पलटवार किया है। उन्होंने राहुल गांधी पर चीन को बढ़ावा देने और भारत को नीचा...
रांची: राहुल गांधी द्वारा चीन को लेकर दिए गए बयान के बाद राजनीतिक सियासत तेज हो गई है। राहुल गांधी के बयान पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा सह झारखंड के चुनाव प्रभारी ने पलटवार किया है। उन्होंने राहुल गांधी पर चीन को बढ़ावा देने और भारत को नीचा दिखाने का आरोप लगाया।
सरमा ने रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘राहुल गांधी अलग-अलग तरीकों से चीन को बढ़ावा देते हैं। भारत को कमजोर दिखाते हुए वह चीन को सर्वश्रेष्ठ देश के रूप में पेश करने की कोशिश करते हैं, लेकिन चीन में न तो लोकतंत्र है और न ही लोगों के लिए धार्मिक स्वतंत्रता है, लेकिन गांधी इस बारे में बात नहीं करते।'' झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनाव सह-प्रभारी शर्मा दो दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे। वहीं, शर्मा की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पार्टी की झारखंड इकाई के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा, ‘‘हर कोई जानता है कि चीन को कौन बढ़ावा देता है। शर्मा को इस तरह के बयान देकर देश के लोगों को गुमराह नहीं करना चाहिए। उन्हें पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।''
बता दें कि राहुल गांधी ने डलास में टेक्सास विश्वविद्यालय में छात्रों के साथ बातचीत के दौरान विनिर्माण पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए कहा कि वैश्विक उत्पादन में चीन का प्रभुत्व है इसलिए वह बेरोजगारी का सामना नहीं कर रहा है, जबकि भारत और अमेरिका समेत पश्चिमी देश बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे हैं। पूर्व कांग्रेस प्रमुख ने यह भी कहा कि भारत में कौशल की कोई कमी नहीं है और अगर देश उत्पादन के लिए खुद को तैयार करना शुरू कर दे तो वह चीन के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकता है।