Reel का जुनून पड़ा भारी: पलामू में बोनट पर बैठकर हथियार लहराने का Video viral, मंत्री ने दिए कार्रवाई के आदेश

Edited By Khushi, Updated: 23 Jan, 2026 01:47 PM

reel craze proves costly video of man sitting on car bonnet and brandishing wea

Palamu News: सोशल मीडिया पर रील बनाने का शौक अब कानून तोड़ने तक पहुंचता जा रहा है। झारखंड के पलामू जिले से सामने आए एक वायरल वीडियो ने प्रशासन को सख्त कदम उठाने पर मजबूर कर दिया है, जिसमें एक युवक और युवती कार के बोनट पर बैठकर हथियार लहराते नजर आ...

Palamu News: सोशल मीडिया पर रील बनाने का शौक अब कानून तोड़ने तक पहुंचता जा रहा है। झारखंड के पलामू जिले से सामने आए एक वायरल वीडियो ने प्रशासन को सख्त कदम उठाने पर मजबूर कर दिया है, जिसमें एक युवक और युवती कार के बोनट पर बैठकर हथियार लहराते नजर आ रहे हैं।

"आज के युवाओं को न कानून का डर है और न ही नियमों की परवाह"
गाड़ी के बोनट पर बैठकर हथियार लहराने वाले युवक-युवती को यह हरकत महंगी पड़ गई। इस वायरल वीडियो पर झारखंड के परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ ने कड़ा संज्ञान लिया है। मंत्री ने पलामू जिले के उपायुक्त (डीसी) को तुरंत कार्रवाई करने और रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। दीपक बिरुआ ने इस मामले पर नाराजगी जताते हुए कहा कि आज के युवाओं को न कानून का डर है और न ही नियमों की परवाह। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर युवाओं को हो क्या गया है। मंत्री ने वीडियो में नजर आ रही युवती को लेकर भी टिप्पणी की और कहा कि उसे अपने संस्कारों के बारे में जरूर सोचना चाहिए।

ऐसे वीडियो दूसरे युवाओं को भी गुमराह करते हैं
यह मामला तब सामने आया जब एक युवक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वीडियो पोस्ट किया। पोस्ट में लिखा गया था कि हाथ में हथियार लेकर गाड़ी के बोनट पर बैठकर वीडियो बनाया जा रहा है और यह गाड़ी पलामू जिले की है। साथ ही ऐसे वीडियो बनाने वालों पर कार्रवाई की मांग की गई थी। मंत्री दीपक बिरुआ की नजर जैसे ही इस ट्वीट पर पड़ी, उन्होंने तुरंत अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दे दिए। विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह के वीडियो न सिर्फ यातायात नियमों का उल्लंघन हैं, बल्कि सार्वजनिक सुरक्षा के लिए भी बड़ा खतरा हैं। ऐसे वीडियो समाज में गलत संदेश देते हैं और दूसरे युवाओं को भी गुमराह करते हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!