Edited By Khushi, Updated: 02 May, 2025 04:07 PM

Dumka News: झारखंड में दुमका में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है जिसमें एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Dumka News: झारखंड में दुमका में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है जिसमें एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि परमेश्वर टुडू (35) आज सुबह अपनी बाइक से अपने ससुराल शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के रामजाम गांव आ रहा था। इसी क्रम में गिट्टी लोड करने स्टोन इंडस्ट्रियल एरिया जा रहे एक खाली ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इस घटना में परमेश्वर की मौके पर ही मौत हो गयी। इसके बाद ट्रक अनियंत्रित हो गया और थोड़ी दूर पर जाकर एक पेड़ से टकरा गया, जिससे ट्रक में आग लग गयी।
सूत्रों ने बताया कि इस दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और सभी ने मिलकर आग को बुझाया।