Jharkhand News: झारखंड के इस जिले में 4 दिनों से बंद है School, ग्रामीणों ने की शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग

Edited By Khushi, Updated: 19 Dec, 2025 11:21 AM

schools have been closed for four days in this jharkhand district with villager

Giridih News: झारखंड के गिरिडीह का उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय रोहन टांड़ चार दिनों से बंद पड़ा है। स्कूल बंद होने से बच्चों की पढ़ाई खराब हो रही है। वहीं, ग्रामीणों ने विभाग के वरीय अधिकारियों से इस मामले की जांच कर दोषी शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई...

Giridih News: झारखंड के गिरिडीह का उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय रोहन टांड़ चार दिनों से बंद पड़ा है। स्कूल बंद होने से बच्चों की पढ़ाई खराब हो रही है। वहीं, ग्रामीणों ने विभाग के वरीय अधिकारियों से इस मामले की जांच कर दोषी शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

स्कूल में शिक्षक अक्सर शराब के नशे में रहते हैं
दरअसल, बताया जा रहा है कि यहां स्कूल में शिक्षक अक्सर शराब के नशे में रहते हैं। शिक्षक सुबह विद्यालय आकर अपनी उपस्थिति दर्ज करते हैं और उसके बाद विद्यालय बंद कर चले जाते हैं। दोपहर में दोबारा शिक्षक केवल अटेंडेंस बनाने के लिए आते हैं। बच्चों का कहना है कि चार दिनों से विद्यालय में न तो पढ़ाई हो रही है और न एमडीएम मिल रहा है।

बच्चे नजदीक के पंदनाटांड़ विद्यालय में पढ़ने जा रहे
बच्चों के परिजनों का कहना है कि सभी बच्चे नजदीक के पंदनाटांड़ विद्यालय में पढ़ने जा रहे हैं। वहीं, इस पर ग्रामीणों ने विभाग के वरीय अधिकारियों से दोषी शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!