Edited By Khushi, Updated: 10 Aug, 2024 04:23 PM
हेमंत सोरेन आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर जहां प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम सोरेन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी, वहीं केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर जमकर बयानबाजी की।
रांची: हेमंत सोरेन आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर जहां प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम सोरेन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी, वहीं केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर जमकर बयानबाजी की।
"एक भी वादा सही ढंग से नहीं निभाया"
मंत्री संजय सेठ ने सीएम सोरेन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया। वादे कैसे निभाए जाते है प्रधानमंत्री मोदी से सीखना चाहिए। संजय सेठ ने दावा किया कि राज्य की जनता सरकार से परेशान है और इस चुनाव में उन्हें गुड बाय बोलेगी। मंत्री संजय सेठ ने कहा कि न ही अब तक विस्थापन आयोग का गठन हुआ, न ही महिला आयोग का और कानून व्यवस्था भी राज्य में है।
"वादा पूरा न होने पर कुर्सी छोड़ने की बात कही"
मंत्री संजय सेठ ने हेमंत सोरेन पर तंज कसते हुए कहा कि सीएम ने तो बेरोजगारी भत्ता देने का भी वादा किया था। वादा पूरा न होने पर कुर्सी छोड़ने की बात कही थी, लेकिन आज ये खुद कुर्सी से चिपके हुए हैं। संजय सेठ ने कहा कि अभी ये फिर से चुनाव जीतने पर लोगों को 1 लाख देने की बात कर रहे हैं। मैं तो इन्हें चुनौती देता हूं कि ये वादा पूरा करके दिखाये।