Edited By Khushi, Updated: 21 Dec, 2025 03:49 PM

School Holiday: झारखंड इस वक्त शीतलहर की चपेट में है। कड़ाके की ठंड से लोगों का हाल बेहाल हो गया है। सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों को हो रही है क्योंकि वह सुबह उठकर घने कोहरे में स्कूल जाने को मजबूर हैं। वहीं, अभिभावकों के मन में भी बस यही सवाल है कि...
School Holiday: झारखंड इस वक्त शीतलहर की चपेट में है। कड़ाके की ठंड से लोगों का हाल बेहाल हो गया है। सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों को हो रही है क्योंकि वह सुबह उठकर घने कोहरे में स्कूल जाने को मजबूर हैं। वहीं, अभिभावकों के मन में भी बस यही सवाल है कि आखिर कब स्कूलों में छुट्टियां पड़ेगी।
"ठिठुरन में बच्चों को स्कूल भेजना मजबूरी बन गया"
अभिभावकों का कहना है कि सुबह सात बजे कड़ाके की ठंड में बच्चों को स्कूल बस से विद्यालय जाना पड़ रहा है। दोपहर तीन बजे वापसी के समय भी ठंड का असर बना रहता है। छोटे -छोटे बच्चे ठंड में ठिठुरते हुए स्कूल जाने को मजबूर हैं। अभिभावकों का कहना है कि सुबह अंधेरे और ठिठुरन में बच्चों को स्कूल भेजना मजबूरी बन गया है। इससे बच्चों के बीमार पड़ने का खतरा बढ़ गया है।
"विद्यालयों में अवकाश की घोषणा करनी चाहिए"
अभिभावकों का कहना है कि शीतलहर को देखते हुए राज्य सरकार और शिक्षा विभाग को अविलंब विद्यालयों में अवकाश की घोषणा करनी चाहिए। अभिवाकों ने शिक्षा विभाग से मांग करते हुए कहा कि बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जल्द निर्णय लिया जाए।