Sisai Vidhan Sabha: सिसई सीट पर फिर से जीत सकते हैं JMM के जिग्गा सुसारन होरो!।। vidhansabha seat 2024

Edited By Khushi, Updated: 03 Nov, 2024 04:23 PM

sisai vidhan sabha jmm s jigga susaran horo can win sisai

साल 2019 में हुए चुनाव में सिसई सीट पर जेएमएम उम्मीदवार जिगा सुसारन होरो ने जीत हासिल की थी। जिगा सुसारन होरो ने 93 हजार सात सौ 20 वोट हासिल कर विरोधियों को बुरी तरह से पराजित किया था तो बीजेपी उम्मीदवार दिनेश उरांव 55 हजार 32 वोट लाकर दूसरे स्थान...

सिसई: झारखंड के 81 विधानसभा सीटों में से एक सिसई विधानसभा सीट है। गुमला ज़िले में स्थित यह विधानसभा क्षेत्र लोहरदगा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है। झारखंड बनने के बाद अगर बात करें विधानसभा चुनाव के बारे में तो साल 2005 में इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार समीर उरांव विधायक चुने गए थे

जबकि 2009 में यह सीट कांग्रेस के खाते में चली गई और गीता श्री उरांव विधायक चुनी गईं तो वहीं 2014 के चुनाव में एक बार फिर से बीजेपी ने इस सीट पर कब्जा जमाया और दिनेश उरांव विधायक बन गए।

2019 के चुनाव में जेएमएम उम्मीदवार जिग्गा सुसारन होरो ने बीजेपी को करारी शिकस्त दी थी। इसलिए 2024 में भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जिग्गा सुसारन होरो को ही सिसई से उम्मीदवार बनाया है। वहीं बीजेपी ने अरुण उरांव की किस्मत पर दांव खेला है।

PunjabKesari

एक नजर 2019 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर
वहीं साल 2019 में हुए चुनाव में सिसई सीट पर जेएमएम उम्मीदवार जिगा सुसारन होरो ने जीत हासिल की थी। जिगा सुसारन होरो ने 93 हजार सात सौ 20 वोट हासिल कर विरोधियों को बुरी तरह से पराजित किया था तो बीजेपी उम्मीदवार दिनेश उरांव 55 हजार 32 वोट लाकर दूसरे स्थान पर रहे थे। वहीं नोटा पांच हजार 13 वोट के साथ तीसरे नंबर पर रहा था।

PunjabKesari

एक नजर 2014 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर
वहीं साल 2014 के विधानसभा चुनाव परिणाम पर नजर डालें तो इस सीट पर बीजेपी के दिनेश उरांव ने जेएमएम के जिग्गा सुसारन होरो को 2 हजार पांच सौ 93 वोटों से हराया था। दिनेश उरांव को कुल 44 हजार चार सौ 72 वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रहे जेएमएम के जिग्गा सुसारन होरो को कुल 41 हजार आठ सौ 79 वोट मिले थे तो वहीं तीसरे स्थान पर रहे कांग्रेस के गीता श्री उरांव को कुल 26 हजार एक सौ 28 वोट मिले थे।

PunjabKesari

विधानसभा चुनाव 2009 के नतीजे
वहीं 2009 के विधानसभा चुनाव परिणामों पर नजर डालें तो इस सीट पर कांग्रेस के गीता श्री उरांव ने बीजेपी के समीर उरांव को 14 हजार नौ सौ 41 वोटों से हराकर जीत हासिल की थी। गीता उरांव को कुल 39 हजार दो सौ 60 वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी के समीर उरांव को कुल 24 हजार तीन सौ 19 वोट मिले थे। वहीं तीसरे स्थान पर रहे जेएमएम के जिग्गा सुसारन होरो को 17 हजार चार सौ 27 वोटों से संतोष करना पड़ा था।

अगर 2019 के नतीजों को आधार मानें तो सिसई सीट पर जेएमएम उम्मीदवार जिगा सुसारण होरो का दावा मजबूत लग रहा है। सिसई सीट पर बीजेपी उम्मीदवार अरुण उरांव चुनावी रण में पिछड़ते हुए नजर आ रहे हैं।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!