Syed Mushtaq Ali Trophy 2025 Final: ईशान किशन के शतक से झारखंड चैंपियन, हरियाणा को फाइनल में करारी शिकस्त

Edited By Ramanjot, Updated: 18 Dec, 2025 08:25 PM

syed mushtaq ali trophy 2025 final

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 का खिताब झारखंड के नाम हो गया है। कप्तान ईशान किशन के तूफानी शतक और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर झारखंड ने फाइनल मुकाबले में हरियाणा को बड़े अंतर से हराकर इतिहास रच दिया।

Syed Mushtaq Ali Trophy 2025 Final: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 का खिताब झारखंड के नाम हो गया है। कप्तान ईशान किशन के तूफानी शतक और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर झारखंड ने फाइनल मुकाबले में हरियाणा को बड़े अंतर से हराकर इतिहास रच दिया। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में झारखंड ने हरियाणा को 263 रनों का विशाल लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में हरियाणा की पूरी टीम 193 रन पर सिमट गई।

ईशान किशन का तूफान, झारखंड ने खड़ा किया पहाड़ जैसा स्कोर

झारखंड की शुरुआत भले ही विराट सिंह के जल्दी आउट होने से खराब रही, लेकिन इसके बाद कप्तान ईशान किशन ने मोर्चा संभाल लिया। उन्होंने कुमार कुशाग्र के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 177 रनों की विस्फोटक साझेदारी कर मैच का रुख पूरी तरह बदल दिया।

ईशान किशन ने महज 45 गेंदों में शतक पूरा किया और 49 गेंदों पर 101 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 10 छक्के शामिल रहे। इस शतक के साथ ईशान किशन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक (5) लगाने के मामले में अभिषेक शर्मा की बराबरी पर पहुंच गए।

वहीं, कुमार कुशाग्र ने भी फाइनल जैसे बड़े मंच पर 81 रन की बेहतरीन पारी खेली। अंतिम ओवरों में अनुकूल रॉय (नाबाद 40) और रॉबिन मिंज (नाबाद 31) ने तेज बल्लेबाजी करते हुए झारखंड का स्कोर 263 रन तक पहुंचा दिया।

263 रन के लक्ष्य के सामने हरियाणा की पारी लड़खड़ाई

विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरियाणा की टीम को शुरुआती झटके लगे। पहले ही ओवर में कप्तान अंकित कुमार और आशीष सिवाच बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला लगातार जारी रहा।

यशवर्धन दलाल ने जरूर 22 गेंदों में 53 रन की विस्फोटक पारी खेली और निशांत सिंधु (31 रन) के साथ कुछ देर तक संघर्ष किया, लेकिन इसके बाद झारखंड के गेंदबाजों ने पूरी तरह मैच पर शिकंजा कस दिया।

झारखंड के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

झारखंड की जीत में गेंदबाजों की भूमिका भी बेहद अहम रही। सुशांत मिश्रा, अनुकूल रॉय और बाल कृष्ण ने समय-समय पर विकेट चटकाकर हरियाणा की रनगति पर ब्रेक लगाया। दबाव में हरियाणा की बल्लेबाजी बिखर गई और पूरी टीम 193 रन पर ऑलआउट हो गई।

अपराजित सफर के साथ झारखंड बना चैंपियन

पूरे टूर्नामेंट में शानदार और अपराजित प्रदर्शन करने वाली झारखंड की टीम ने फाइनल में भी अपना दबदबा कायम रखा। ईशान किशन की कप्तानी, मजबूत बल्लेबाजी और अनुशासित गेंदबाजी के दम पर झारखंड ने Syed Mushtaq Ali Trophy 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया।

यह जीत झारखंड क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि मानी जा रही है, जिसने घरेलू क्रिकेट में टीम की ताकत और गहराई को एक बार फिर साबित कर दिया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!