Edited By Ramanjot, Updated: 18 Dec, 2025 08:48 PM

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में झारखंड के कप्तान ईशान किशन ने ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो इससे पहले कोई कप्तान नहीं कर सका था। हरियाणा के खिलाफ खिताबी मुकाबले में ईशान किशन फाइनल में शतक लगाने वाले टूर्नामेंट के पहले कप्तान बन गए।
SMAT Final 2025 Result: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में झारखंड के कप्तान ईशान किशन ने ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो इससे पहले कोई कप्तान नहीं कर सका था। हरियाणा के खिलाफ खिताबी मुकाबले में ईशान किशन फाइनल में शतक लगाने वाले टूर्नामेंट के पहले कप्तान बन गए।
पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में झारखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विशाल स्कोर खड़ा किया और फिर हरियाणा को पीछे छोड़ते हुए खिताब अपने नाम कर लिया।
टॉस जीतकर हरियाणा ने चुनी गेंदबाजी, झारखंड की शुरुआत लड़खड़ाई
फाइनल मुकाबले में हरियाणा के कप्तान अंकित कुमार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। झारखंड की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही और पहले ही ओवर में अंशुल कंबोज ने विराट सिंह को सिर्फ 2 रन पर पवेलियन भेज दिया। लेकिन इसके बाद मैदान पर जो हुआ, उसने मैच की तस्वीर ही बदल दी।
ईशान किशन–कुमार कुशाग्र की 177 रन की विस्फोटक साझेदारी
पहला विकेट गिरने के बाद कप्तान ईशान किशन ने कुमार कुशाग्र के साथ मिलकर पारी को संभाला और आक्रामक अंदाज़ में रन बटोरने शुरू किए। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 177 रनों की शानदार साझेदारी हुई, जिसने हरियाणा के गेंदबाजों को बैकफुट पर ला दिया। ईशान किशन ने सिर्फ 24 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और लगातार बड़े शॉट्स खेलते हुए फाइनल का दबाव पूरी तरह खत्म कर दिया।
फाइनल में शतक जड़ने वाले पहले कप्तान बने ईशान किशन
14वें ओवर में अंशुल कंबोज की गेंद पर छक्का जड़ते हुए ईशान किशन ने अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 49 गेंदों में 101 रन की यादगार पारी खेली, जिसमें 10 छक्के,6 चौके शामिल रहे। इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 206.12 रहा, जो फाइनल जैसे बड़े मुकाबले में उनकी आक्रामक मानसिकता को दर्शाता है। 15वें ओवर में सुमित कुमार ने उन्हें बोल्ड जरूर किया, लेकिन तब तक ईशान इतिहास रच चुके थे।
SMAT 2025 में 500 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी
ईशान किशन इस टूर्नामेंट में 500 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज भी बने। उन्होंने 10 पारियों में 517 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं। उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी त्रिपुरा के खिलाफ खेली गई नाबाद 113 रन की रही।
झारखंड का विशाल स्कोर, हरियाणा की पारी बिखरी
ईशान किशन की अगुआई में झारखंड ने 20 ओवर में 262 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में हरियाणा की पूरी टीम 18.3 ओवर में 193 रन पर सिमट गई। इस तरह झारखंड ने दमदार प्रदर्शन करते हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 का खिताब जीत लिया।