साहिबगंज के 10 गांव बनेंगे सोलर विलेज, पीएम सूर्य घर योजना से मिलेगी 24×7 मुफ्त और सस्ती बिजली

Edited By Khushi, Updated: 30 Jan, 2026 05:18 PM

ten villages in sahibganj to become solar villages pm surya ghar yojana to prov

Sahibganj News: झारखंड के साहिबगंज जिले में केंद्र सरकार की पीएम सूर्य घर–मुफ्त बिजली योजना के तहत 10 गांवों को सोलर विलेज के रूप में विकसित किया जाएगा। इस योजना का मकसद गांवों को सस्ती, स्वच्छ और आत्मनिर्भर ऊर्जा से जोड़ना है, ताकि ग्रामीणों को...

Sahibganj News: झारखंड के साहिबगंज जिले में केंद्र सरकार की पीएम सूर्य घर–मुफ्त बिजली योजना के तहत 10 गांवों को सोलर विलेज के रूप में विकसित किया जाएगा। इस योजना का मकसद गांवों को सस्ती, स्वच्छ और आत्मनिर्भर ऊर्जा से जोड़ना है, ताकि ग्रामीणों को बिजली और सिंचाई दोनों में राहत मिल सके।

साहिबगंज के 10 गांव बनेंगे सोलर विलेज
दरअसल, साहिबगंज जिले में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम सूर्य घर–मुफ्त बिजली योजना के तहत 10 गांवों का चयन किया गया है। इन गांवों को सोलर विलेज के रूप में विकसित किया जाएगा। चयनित गांवों में हाजीपुर, लखी साजनपुर, गंगा प्रसाद पूर्व, जोंका, सरफराजगंज, बेगमगंज, जामनगर, श्रीधर, मिर्जापुर और पलासबोना शामिल हैं। योजना के तहत इन गांवों के सभी स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र, पंचायत भवन और अन्य सरकारी इमारतों में सौर ऊर्जा सिस्टम लगाए जाएंगे। साथ ही गांवों के बीच आपसी प्रतियोगिता भी कराई जाएगी। जो गांव सबसे बेहतर प्रदर्शन करेगा, उसे केंद्र सरकार की ओर से एक करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

"पीएम कुसुम योजना के प्रति किसानों का रुझान लगातार बढ़ रहा"
इस योजना की नोडल एजेंसी जरेडा (JREDA) को छह महीने के भीतर अधिक से अधिक लोगों को पीएम सूर्य घर योजना और पीएम कुसुम योजना से जोड़ने का लक्ष्य दिया गया है। जिन गांवों में सबसे अधिक सोलर क्षमता स्थापित होगी, उसे मॉडल सोलर विलेज घोषित किया जाएगा। योजना के तहत उन्हीं गांवों को चुना गया है, जिनकी आबादी 2011 की जनगणना के अनुसार 5 हजार से अधिक है। योजना का मुख्य उद्देश्य गांवों को विकेंद्रित नवीकरणीय ऊर्जा का उदाहरण बनाना है। इसके तहत रूफटॉप सोलर सिस्टम, सोलर पंप, सोलर स्ट्रीट लाइट और सामुदायिक सोलर पावर प्लांट लगाए जाएंगे, जिससे गांवों को 24 घंटे स्वच्छ और भरोसेमंद बिजली मिल सके। इससे ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। बिजली बिल कम होगा और सिंचाई के लिए डीजल या परंपरागत बिजली पर निर्भरता खत्म होगी।

किसान सोलर पंप के जरिए सिंचाई के साथ-साथ बिजली उत्पादन भी कर सकेंगे। पीएम कुसुम योजना के तहत जिला कृषि विभाग की आत्मा परियोजना के माध्यम से किसानों को 2, 3 और 5 एचपी के सोलर पंप सेट दिए जा रहे हैं। जिले में अब तक 160 किसानों ने ऑनलाइन आवेदन किया है, जिनमें से 119 किसान इच्छुक पाए गए हैं। वहीं 35 किसानों ने अपना अंशदान भी जमा कर दिया है। पीएम सूर्य घर योजना के तहत अब तक चार लाभुकों को जोड़ा गया है। जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का ने बताया कि पीएम कुसुम योजना के प्रति किसानों का रुझान लगातार बढ़ रहा है। चयनित गांवों में अधिक से अधिक किसानों को इसका लाभ देने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे उन्हें सिंचाई और घरेलू बिजली दोनों में सुविधा

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!