Edited By Khushi, Updated: 28 Jan, 2026 12:52 PM

Jamshedpur News: जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। बीते मंगलवार देर शाम धतकीडीह इलाके में चोरों ने एक ही रात में दो बंद घरों को निशाना बनाया। इन घटनाओं में नकदी, सोने-चांदी के जेवर और जरूरी दस्तावेज...
Jamshedpur News: जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। बीते मंगलवार देर शाम धतकीडीह इलाके में चोरों ने एक ही रात में दो बंद घरों को निशाना बनाया। इन घटनाओं में नकदी, सोने-चांदी के जेवर और जरूरी दस्तावेज चोरी हो गए, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
परिवार घर लौटा तो टूटा ताला और बिखरा सामान देखकर हो गए दंग
पहली चोरी की घटना धतकीडीह बीएच एरिया रोड नंबर-2 की है। यहां रहने वाले अरशद हुसैन अपने परिवार के साथ डॉक्टर के पास इलाज कराने गए थे। इसी दौरान चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर अंदर घुसपैठ की। चोर करीब पांच लाख रुपये मूल्य के जेवरात, 25 हजार रुपये नकद और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज लेकर फरार हो गए। देर शाम जब परिवार घर लौटा तो टूटा ताला और बिखरा सामान देखकर चोरी का पता चला।
पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही
दूसरी घटना धतकीडीह बीएच रोड नंबर-1 स्थित क्वार्टर नंबर-80 की है, जहां नदीम खान रहते हैं। घटना के समय नदीम खान ड्यूटी पर थे और उनकी पत्नी मायके गई हुई थीं। घर खाली देखकर चोरों ने ताला तोड़ा और 25 हजार रुपये नकद, करीब 300 ग्राम चांदी के जेवर और कई सोने की अंगूठियां चोरी कर लीं। लगातार दो चोरी की घटनाओं की सूचना मिलने के बाद बिष्टुपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। इन घटनाओं से स्थानीय लोगों में डर का माहौल है। लोगों ने पुलिस से रात में गश्ती बढ़ाने और इलाके की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।