साधु के वेश में घर में घुसे ठग, पोटली में गहने बांधकर कर ली बड़ी ठगी; पूरी घटना CCTV में कैद

Edited By Khushi, Updated: 18 Jan, 2026 12:57 PM

thieves disguised as holy men entered a house and committed a major robbery by t

Jamshedpur News: झारखंड के जमशेदपुर में ठगों ने एक महिला से करीब दो लाख रुपये के सोने के गहने ठग लिए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Jamshedpur News: झारखंड के जमशेदपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया है जब ठगों ने एक महिला से करीब दो लाख रुपये के सोने के गहने ठग लिए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मामला जिले के उलीडीह थाना क्षेत्र के डिमना रोड स्थित सर्वोदय पथ का है। बताया जा रहा है कि बीते शनिवार दोपहर को साधु के वेश में ठग एक घर में आए। उन्होंने पहले महिला से खाने के लिए चावल मांगे। महिला ने उन्हें चावल दिए। इसके बाद साधु ने महिला को एक पत्थर देकर दावा किया कि उसमें चमत्कारी शक्ति है और वह पत्थर को सोना बना सकता है जिसके बाद ठगों ने महिला को एक कागज में पैसे और रुद्राक्ष लपेटने को कहा। जब महिला ने कागज खोला तो उसमें शिवजी की एक छोटी मूर्ति निकली। इसके बाद साधुओं ने महिला से घर में रखे सोने के गहने लाने को कहा और दावा किया कि उन गहनों में मंत्र सिद्ध कर देने से उनका भाग्य बदल जाएगा जिसके बाद महिला ने सोने गहने साधुओं को सौंप दिए।

ठगों ने गहनों को एक पोटली में बांधकर महिला को कहा कि शाम तक इसे न खोलें। इसके बाद साधुओं ने महिला से पानी मांगा। महिला पानी लेने घर के भीतर गई। इस दौरान ठग मौके से फरार हो गए। अगले दिन महिला ने पोटली खोली तो उसमें सोने के गहनों की जगह केवल रुद्राक्ष और शिवजी की मूर्ति थी। वहीं, पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ठगी की पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!