Edited By Diksha kanojia, Updated: 02 Feb, 2022 12:16 PM

प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने मंगलवार को संसद में पेश बजट पर कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को झारखंड की जनता की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं क्योंकि उन्होंने बजट में गांव, गरीब, किसान, युवा, महिला और छोटे, लघु उद्योग...
रांचीः भारतीय जनता पार्टी की झारखंड इकाई के अध्यक्ष व सांसद दीपक प्रकाश ने आम बजट को सर्व समावेशी, विकासोन्मुखी और दूरदर्शी सोच वाला बताया।
प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने मंगलवार को संसद में पेश बजट पर कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को झारखंड की जनता की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं क्योंकि उन्होंने बजट में गांव, गरीब, किसान, युवा, महिला और छोटे, लघु उद्योग सबके विकास की चिंता की है। उन्होंने कहा कि यह क्रांतिकारी बजट अगले 25 वर्षों की विकास यात्रा को तीव्रता प्रदान करने वाला है।
उन्होंने कहा कि यह आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने वाला बजट है। भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने भी बजट पर प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री को बधाई देते हुए कहा कि यह देश में लाखों नए रोजगार का सृजन करने वाला बजट है।