तेजस्वी को दिल्ली की कोर्ट से मिली राहत तो गजवा-ए-हिन्द से जुड़े दानिश के घर NIA की रेड, पढ़ें बिहार की 10 बड़ी खबरें

Edited By Ramanjot, Updated: 19 Oct, 2022 07:20 AM

10 big news of bihar

एनआईए की टीम पटना के फुलवारी शरीफ के मुनीर कॉलोनी में पहुंची और गजवा-ए-हिन्द से जुड़े मरगुब अहमद उर्फ दानिश के घर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान एनआईए की टीम ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को जब्त किया है।

पटनाः दिल्ली की एक अदालत ने बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बड़ी राहत दी है। दरअसल, कोर्ट ने भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) घोटाला मामले में तेजस्वी को दी गई जमानत रद्द करने से इनकार कर दिया है। उधर, एनआईए की टीम ने गजवा-ए-हिन्द से जुड़े मरगुब अहमद उर्फ दानिश के घर छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान एनआईए की टीम ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...

बिहार के सरकारी कर्मचारियों के लिए Good News 
बिहार के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, सरकारी कर्मचारियों को इस महीने का वेतन तय समय से पहले मिल जाएगा। बिहार सरकार ने त्योहारी सीजन को देखते हुए यह फैसला लिया है...

गजवा-ए-हिन्द से जुड़े दानिश के घर NIA की छापेमारी
एनआईए की टीम पटना के फुलवारी शरीफ के मुनीर कॉलोनी में पहुंची और गजवा-ए-हिन्द से जुड़े मरगुब अहमद उर्फ दानिश के घर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान एनआईए की टीम ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को जब्त किया है...

IRCTC घोटाला मामलाः तेजस्वी यादव की जमानत रहेगी बरकरार
आईआरसीटीसी घोटाला मामले में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने उनकी जमानत को बरकरार रखा है और तेजस्वी यादव को सोच समझकर बयान देने की नसीहत दी है...

तेजस्वी को कोर्ट से राहत मिलने के बाद RJD कार्यालय में जश्न का माहौल
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को दिल्ली कोर्ट से बड़ी राहत मिलने के बाद पटना में आरजेडी प्रदेश कार्यालय में जश्न का माहौल है। आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति यादव समेत कई नेताओं ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर जश्न मनाया...

चिराग ने की बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आलोचना की और राज्य में अपराध तथा भ्रष्टाचार चरम पर पहुंचने का आरोप लगाते हुए वहां राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की...

बिहार के लाल श्रेयस ने रचा इतिहासः ढूंढ निकाले सौरमंडल के 2 क्षुद्र ग्रह
बिहार में टैलेंट की कमी नहीं है....यहां के युवा अपनी विलक्षण प्रतिभा से अकसर इतिहास रचते आए हैं। आज हम आपको मिलवाने जा रहे हैं औरंगाबाद के छात्र श्रेयस बी चंद्रा से, जिसको आज NASA भी सलाम कर रहा हैं। दरअसल, श्रेयस ने सौरमंडल के दो क्षुद्र ग्रहों को ढूंढकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है...

मुजफ्फरपुर, भागलपुर और दरभंगा के लिए चलेगी 12 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनें
दीपावली और छठ जैसे महापर्व पर हर कोई अपने घर जाना चाहता है। इस कारण ट्रेनों में अभी से काफी भीड़ और वेटिंग चल रही है। यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखकर पूर्व मध्य रेलवे ने 12 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया हैं, जिससे की यात्रियों को राहत मिल सके...

स्थानीय निकाय चुनाव मामले में बिहार सरकार ने दायर की समीक्षा याचिका
बिहार सरकार ने सोमवार को पटना उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कर इस महीने की शुरुआत में पारित उस आदेश की समीक्षा करने का अनुरोध किया, जिसमें नगर निकाय चुनाव में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और अति पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) के लिए आरक्षण को अवैध घोषित किया गया था...

धोखे से स्कूल बुलाकर नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म
बिहार के मधुबनी जिले से बेहद ही शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां पर नाबालिग लड़की के पहचान के लड़के ने उसे फोन कर स्कूल बुलाया। इसके बाद उसने अपने 7 दोस्तों के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। वहीं पुलिस ने पीड़ित लड़की के बयान पर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं...

नगर निकाय चुनाव को लेकर पक्ष-विपक्ष में जुबानी जंग जारी
बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन और विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच नगर निकाय चुनाव में आरक्षण के मुद्दे पर सोमवार को भी जुबानी जंग जारी रही। यह चुनाव अदालत के उस हालिया आदेश के बाद अधर में लटका हुआ है, जिसमें राज्य की आरक्षण प्रणाली को अवैध बताया गया था...

Related Story

Trending Topics

India

248/10

49.1

Australia

269/10

49.0

Australia win by 21 runs

RR 5.05
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!