Edited By Ramanjot, Updated: 18 Oct, 2022 10:38 AM

राज्य के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि उनके विभाग ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सलाह मशविरा करने के बाद इस आशय का निर्णय लिया है और वेतन का भुगतान 20 अक्टूबर से शुरू होगा। इस वर्ष दिवाली 23 अक्टूबर को पड़ेगी और इसके एक हफ्ते से भी कम समय...
पटनाः बिहार के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, सरकारी कर्मचारियों को इस महीने का वेतन तय समय से पहले मिल जाएगा। बिहार सरकार ने त्योहारी सीजन को देखते हुए यह फैसला लिया है।
दिवाली से पहले मिलेगी सैलरी
राज्य के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि उनके विभाग ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सलाह मशविरा करने के बाद इस आशय का निर्णय लिया है और वेतन का भुगतान 20 अक्टूबर से शुरू होगा। इस वर्ष दिवाली 23 अक्टूबर को पड़ेगी और इसके एक हफ्ते से भी कम समय बाद छठ का त्योहार होगा। चौधरी ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछले कुछ वर्षों में त्योहार पाबंदियों के बीच मनाए गए थे और ऐसे में इस साल लोग उत्साह के साथ उत्सव मनाने के लिए उत्सुक होंगे और इसी लिए सरकार ने इस महीने के वेतन का भुगतान पहले करने का निर्णय लिया।
महीने के अंतिम दिनों में होता है वेतन का भुगतान
बता दें कि आमतौर पर सरकारी कर्मचारियों को महीने के अंतिम दिनों में वेतन का भुगतान किया जाता है। वहीं इससे पहले दशहरे पर भी सरकारी कर्मचारियों को समय से पहले वेतन का भुगतान किया गया था।