मोतिहारी में संदिग्ध अवस्था में 8 लोगों की मौत तो केजरीवाल पर CBI की कार्रवाई से भड़के नीतीश, पढ़ें बिहार की 10 बड़ी खबरें

Edited By Ramanjot, Updated: 15 Apr, 2023 05:34 PM

10 big news of bihar

बिहार के मोतिहारी जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां पर संदिग्ध अवस्था में 8 लोगों की मौत हो गई हैं, जबकि 7 की हालत गंभीर बनी हुई हैं। गांव वालों का कहना है कि जहरीली शराब पीने से इनकी मौत हुई है तो वहीं डॉक्टर्स का कहना है कि सभी डायरिया और फूड...

पटनाः बिहार के मोतिहारी जिले में संदिग्ध अवस्था में 8 लोगों की मौत हो गई। गांव वालों का कहना है कि जहरीली शराब पीने से इनकी मौत हुई है तो वहीं डॉक्टर्स ने मौत का कारण डायरिया और फूड पॉइजनिंग बताया है। उधर, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सीबीआई की कार्रवाई पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भड़क गए। उन्होंने कहा कि केजरीवाल उचित समय पर सभी कार्रवाइयों का जवाब देंगे। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर....

मोतिहारी में संदिग्ध अवस्था में 8 लोगों की मौत, गांव वाले बोले-शराब पी थी...
बिहार के मोतिहारी जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां पर संदिग्ध अवस्था में 8 लोगों की मौत हो गई हैं, जबकि 7 की हालत गंभीर बनी हुई हैं। गांव वालों का कहना है कि जहरीली शराब पीने से इनकी मौत हुई है तो वहीं डॉक्टर्स का कहना है कि सभी डायरिया और फूड पॉइजनिंग के शिकार थे, जिसके कारण इनकी मौत हो गई। 

बख्तियारपुर में CM नीतीश ने परिवार संग कराई जातिगत जनगणना 
बिहार में जातीय जनगणना के दूसरे चरण की शुरुआत आज से हो गई है। दूसरे चरण में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बख्तियारपुर अपने पुश्तैनी आवास पर अपने परिवार के साथ गणना करवाया। इस दौरान सीएम नीतीश ने बयान देते हुए कहा जातीय जनगणना का सिलसिला एक राउंड जनवरी में हो गया है। इसके बाद आज से गणना शुरू हो रहा है। 

केजरीवाल पर CBI की कार्रवाई से भड़के नीतीश 
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति मामले में सीबीआई द्वारा तलब किए जाने के एक दिन बाद शनिवार को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री उनके खिलाफ शुरू की गई ‘सभी कार्रवाइयों' का ‘उचित समय' पर जवाब देंगे। 

बिहार में 5 स्थानों पर अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार 
बिहार के निवासियों के लिए ‘लू' जैसी स्थिति से कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है क्योंकि राज्य में कम से कम पांच स्थानों पर पारा 43 डिग्री सेल्सियस के स्तर को पार कर गया है। बिहार मौसम सेवा केंद्र (बीएमएसके) द्वारा जारी एक बुलेटिन के अनुसार, 24 अप्रैल तक राज्य में भीषण गर्मी की स्थिति बने रहने की संभावना है। 

Bihar Census: आज से जातीय जनगणना के दूसरे फेज की शुरुआत 
बिहार में जातीय जनगणना के दूसरे चरण की शुरुआत आज से हो गई है। इससे पहले प्रथम चरण का समापन हो चुका है। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बख्तियारपुर से जातीय जनगणना के दूसरे चरण का शुभारंभ किया। बताया जा रहा है कि दूसरे चरण में 15 अप्रैल से 15 मई तक जाति आधारित गणना की जाएगी। 

पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई का रास्ता साफ 
पूर्व सांसद और बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन की रिहाई का रास्ता साफ हो गया है। सरकार ने उस प्रावधान को हटा दिया है, जिसके कारण आनंद मोहन जेल से बाहर नहीं निकल पा रहे थे। दरअसल, सरकार ने 10 अप्रैल को बिहार कारा हस्तक, 2012 के नियम-481(i) (क) में संशोधन किया है। 

औरंगाबाद में लालू के करीबी पूर्व विधायक के बेटे का मर्डर 
बिहार में औरंगाबाद जिले में पूर्व विधायक एवं लालू यादव के करीबी रवींद्र सिंह के बेटे दिवाकर (35) की निर्मम हत्या कर दी गई। दो बार विधायक रहे रवींद्र सिंह के बेटे की हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं दिवाकर की मां ने उसके पिता यानि पू्र्व विधायक पर ही हत्या कराने का आरोप लगाया है। 

मोतिहारी में हुई संदिग्ध मौतों पर राजनीति तेज 
बिहार में एक बार फिर संदिग्ध मौतों का मामला सामने आया है। मोतिहारी जिले के अलग-अलग प्रखंडों में 8 लोगों की संदिग्ध मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है। अब इन मौतों को लेकर बिहार में राजनीति भी तेज हो गई है। नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि ये मौतें जहरीली शराब के कारण हुई हैं। वही इस मामले पर जेडीयू ने बीजेपी को जवाब दिया है। 

बिहार के युवाओं को जल्द ही 2 लाख सरकारी नौकरियां देगी सरकार 
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि भर्ती अभियान के तहत आगामी महीनों में राज्य के युवाओं को दो लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि मौजूदा कर्मचारियों को भी उचित वेतन वृद्धि और अन्य लाभ मिलेंगे। 

बिहार में कोरोना का कहर... एक दिन में मिले 91 नए मरीज 
बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। शुक्रवार को आई रिपोर्ट के अनुसार, 24 घंटे के दौरान राज्य में कोरोना के 91 नए मामले सामने आए हैं, इसमें 51 पॉजिटिव केस राजधानी पटना से हैं। इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 300 के हो गया  है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!