Edited By Ramanjot, Updated: 15 Apr, 2023 01:02 PM

अपराधियों ने दाउदनगर नगर के हिछन बिगहा गांव में शुक्रवार की रात इस घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि रोज की तरह खाना खाकर शुक्रवार की रात भी दिवाकर गांव के पास ही दालान पर सोने गया था। इसी दौरान रात में अपराधी वहां पहुंचे और दिवाकर को...
औरंगाबादः बिहार में औरंगाबाद जिले में पूर्व विधायक एवं लालू यादव के करीबी रवींद्र सिंह के बेटे दिवाकर (35) की निर्मम हत्या कर दी गई। दो बार विधायक रहे रवींद्र सिंह के बेटे की हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं दिवाकर की मां ने उसके पिता यानि पू्र्व विधायक पर ही हत्या कराने का आरोप लगाया है। दिवाकर की मां उषा शरण का कहना है कि दोनों मां-बेटे उनके अफेयर और गलत हरकतों का विरोध करते थे, जिसके चलते पूर्व विधायक के गुर्गों ने ही उनके बेटे की हत्या की है।
बदमाशों ने पुआल के ढेर में छिपाया शव
दरअसल, अपराधियों ने दाउदनगर नगर के हिछन बिगहा गांव में शुक्रवार की रात इस घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि रोज की तरह खाना खाकर शुक्रवार की रात भी दिवाकर गांव के पास ही दालान पर सोने गया था। इसी दौरान रात में अपराधी वहां पहुंचे और दिवाकर को गोलियों से भून डाला। दिवाकर कुमार को 4 गोलियां मारी गईं। दो गोली उसकी जांघ और दो गोली सीने में लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद अपराधियों ने शव को पुआल के ढेर में छिपा दिया और फरार हो गए।

अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगाः SDPO
घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद से पुलिस पूरे गांव में कैंप कर रही है। घटना के संबंध में दाउदनगर SDPO कुमार ऋषि राज ने बताया कि मौके से दो खोखा बरामद हुआ है। मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।

पूर्व विधायक की पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप
इधर, पूर्व विधायक की पहली पत्नी और दिवाकर की मां उषा शरण ने आरोप लगाया कि रवींद्र सिंह के गुर्गों ने ही उनके बेटे की हत्या की है। उन्होंने बताया कि पहले से सब कुछ ठीक था, लेकिन पहली बार 1995 में विधायक बनने के बाद से रवींद्र सिंह का अफेयर शुरू हो गया। जब हमने इसका विरोध किया तो उन्होंने तलाक देने की बात कही। उन्होंने कहा कि मेरे बेटे की हत्या भी पूर्व विधायक के इशारों पर ही की गई है। रवींद्र सिंह राजद सुप्रीमो लालू यादव के करीबी बताए जाते हैं।