Edited By Swati Sharma, Updated: 20 May, 2025 11:36 AM

Samastipur Crime News: बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने सोमवार को समस्तीपुर सदर अस्पताल के प्रबंधक विश्वजीत रामानंद को चार हजार रूपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो सूत्रों ने सोमवार को बताया कि जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के बथनाहा गांव...
Samastipur Crime News: बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने सोमवार को समस्तीपुर सदर अस्पताल के प्रबंधक विश्वजीत रामानंद को चार हजार रूपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
वेतन निकालने के लिए पैसे मांगने का था आरोप
ब्यूरो सूत्रों ने सोमवार को बताया कि जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के बथनाहा गांव निवासी और परिवादी जय राम सिंह ने ब्यूरो में 13 मई शिकायत दर्ज कराई थी कि विश्वजीत रामानंद ने उनसे मानदेय भुगतान करने के एवज में चार हजार रुपए रिश्वत की मांग की है। ब्यूरो द्वारा परिवादी की शिकायत का सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम में विश्वजीत रामानंद द्वारा रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया।
प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए जाने के बाद कांड अंकित कर ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक एवं अनुसंधानकर्ता सतेन्द्र राम के नेतृत्व में एक धावा दल का गठन किया गया। सूत्रों ने बताया कि धावा दल ने कार्रवाई करते हुए विश्वजीत रामानंद को चार हजार रुपये रिश्वत लेते हुए समस्तीपुर सदर अस्पताल से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त को पूछताछ के बाद न्यायालय, निगरानी, मुजफ्फरपुर में पेश किया जायेगा।