Edited By Ramanjot, Updated: 10 Mar, 2025 05:19 PM

7th Pay Commission: दरअसल, खबर है कि इस हफ्ते बुधवार यानी 12 मार्च को मोदी कैबिनेट होनी है। इस बैठक में महंगाई भत्ता बढ़ाने पर फैसला लिया जा सकता है। बता दें कि पिछले साल भी सरकार ने मार्च में होली से पहले महंगाई भत्ता बढ़ाया था। वहीं इस बार भी होली...
7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को इस हफ्ते बड़ा तोहफा मिल सकता है। सरकार होली से पहले कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowances) और पेंशनरों की महंगाई राहत (Dearness Relief) में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है। सरकार के इस फैसले से केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी (Salary) और पेंशनर्स की पेंशन (Pension) में अच्छा खासा इजाफा हो सकता है।
इस दिन बढ़ सकता है महंगई भत्ता ।। 7th pay Comission DA Hike
दरअसल, खबर है कि इस हफ्ते बुधवार यानी 12 मार्च को मोदी कैबिनेट होनी है। इस बैठक में महंगाई भत्ता बढ़ाने (DA Hike 2025) पर फैसला लिया जा सकता है। बता दें कि पिछले साल भी सरकार ने मार्च में होली से पहले महंगाई भत्ता बढ़ाया था। वहीं इस बार भी होली से पहले केन्द्रीय कर्मचारियों को तोहफा मिल सकता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस बार महंगाई भत्ते (DA) में 2% की बढ़ोतरी हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 53% से बढ़कर 55% हो सकता है। हालांकि, इस पर अंतिम फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) में लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- 8th pay commission: 6वें और 7वें वेतन आयोग में इतनी बढ़ी थी सैलरी...इस बार कर्मचारियों की मांग होगी स्वीकार?
1 जनवरी से होगा प्रभावी ।। Dearness Allowances Hike
अगर सरकार होली से पहले महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी (DA Hike 2025) करती है तो यह 1 जनवरी 2025 से लागू माना जाएगा। दरअसल, सरकार साल में दो बार यानी कि जनवरी और जुलाई में महंगाई भत्ते में इजाफा करती है। अक्सर मार्च में होली के आसपास महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में इजाफा किया जाता है। वहीं दूसरी बार जुलाई में बढ़ने वाले महंगाई भत्ते की घोषणा अक्सर अक्टूबर या नवंबर में की जाती है।
यह भी पढ़ें- 7th pay Comission: होली से पहले 1.2 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा तोहफा, DA में हो सकती है इतनी बढ़ोतरी
पिछले साल इतना बढ़ा था महंगाई भत्ता ।। Salary Increment
बता दें कि पिछले साल अक्टूबर के पहले सप्ताह में महंगाई भत्ते में 3 फीसदी बढ़ोतरी की गई थी। लेकिन इसे लागू 1 जुलाई से माना गया था। तब डीए बढ़कर 50 फीसदी से बढ़कर 53 फीसदी हो गया था। उससे पहले मार्च 2024 में डीए 4 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। तब महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ने से बेसिक पे का 50 प्रतिशत हो गया था। अब डीए बेसिक सैलरी का 53 फीसदी है। साथ ही पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत (DR) भी 53 फीसदी है।