Edited By Swati Sharma, Updated: 25 May, 2025 11:21 AM

Sasaram Crime News: बिहार में रोहतास जिले के रोहतास थाना क्षेत्र में आपसी विवाद में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि नारायण चक भुइयां टोला निवासी मनोज भुईयां...
Sasaram Crime News: बिहार में रोहतास जिले के रोहतास थाना क्षेत्र में आपसी विवाद में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि नारायण चक भुइयां टोला निवासी मनोज भुईयां (56) और उसकी पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था। इसे लेकर दंपति आपस में झगड़ा और शोर शराबा करते रहते थे, जो पड़ोसियों को नागवार गुजरता था। पहले भी कई बार इसको लेकर मनोज के साथ मारपीट हुई थी। शनिवार दोपहर में भी उसके साथ मारपीट की गई और फिर रात में दोबारा डंडे से उसे पीट दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
आरोपी फरार
सूत्रों ने बताया कि मारपीट का आरोप पड़ोसी रामलायक सिंह (कुर्मी) पर लगा है। घटना के बाद आरोपी, परिवार सहित फरार हो गया है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।