Edited By Swati Sharma, Updated: 14 May, 2025 11:26 AM

Bombing in BN College of Patna: पटना विश्वविद्यालय से संबद्ध बी.एन. कॉलेज के परिसर में मंगलवार को दो छात्र गुटों के बीच कहासुनी के बाद देसी बम फेंके गए। इस घटना में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
Bombing in BN College of Patna: पटना विश्वविद्यालय से संबद्ध बी.एन. कॉलेज के परिसर में मंगलवार को दो छात्र गुटों के बीच कहासुनी के बाद देसी बम फेंके गए। इस घटना में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
परीक्षा दे रहे थे छात्र, तभी हुई बमबाजी
पुलिस ने बताया कि घायल छात्र की पहचान रोहतास जिले के निवासी सुजीत पांडेय के रूप में हुई है। पीरबहोर थाना प्रभारी अब्दुल हलीम ने बताया कि घटना दोपहर करीब एक बजे उस समय हुई जब छात्र परीक्षा दे रहे थे। उन्होंने बताया कि कॉलेज के परीक्षा भवन के गलियारे में अचानक बम विस्फोट हुआ, जिससे विद्यार्थियों में भगदड़ मच गई।
आरोपियों की तलाश जारी
अधिकारी ने बताया कि कुछ ही मिनटों बाद दूसरा बम कॉलेज गेट के पास फेंका गया, जिससे लोहे की ग्रिल गिर गई और एक छात्र उसकी चपेट में आ गया। उन्होंने बताया कि पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल छात्र को पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि दिन में दो छात्र गुटों के बीच तीखी बहस हुई थी। माना जा रहा है कि उसी विवाद के चलते यह हमला हुआ। उन्होंने बताया, “मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है।”