Edited By Swati Sharma, Updated: 21 May, 2025 06:36 PM

Muzaffarpur Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सड़क किनारे एक युवक संदिग्ध हालात में मृत अवस्था में मिला। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई...
Muzaffarpur Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सड़क किनारे एक युवक संदिग्ध हालात में मृत अवस्था में मिला। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के अली नेउरा पंचायत स्थित बालू जिरात का है। मृतक की पहचान रामपुर हरि थाना क्षेत्र के नूर छपरा गांव निवासी राजकुमार श्रीवास्तव के पुत्र आदित्य कुमार (20 ) के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि आदित्य हाल ही में जेल से रिहा होकर बाहर आया था। सोमवार को युवक का शव अली नेउरा पंचायत स्थित बालू जिरात सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। परिजनों ने आशंका जताई है कि युवक की हत्या की गई है। पुलिस का कहना है कि युवक के शरीर पर कई चोट के निशान हैं। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।