Bihar Top 10 News: लालू, राबड़ी, तेजस्वी सहित 17 के खिलाफ समन जारी तो महिला आरक्षण बिल पर वित्त मंत्री का बड़ा बयान

Edited By Khushi, Updated: 22 Sep, 2023 07:34 PM

bihar top 10 news summons issued against 17 including

नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, लालू प्रसाद, और राबड़ी समेत 17 लोगों के खिलाफ आज दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई।

पटना: नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, लालू प्रसाद, और राबड़ी समेत 17 लोगों के खिलाफ आज दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई। इस मामले में लालू, राबड़ी, तेजस्वी सहित 17 के खिलाफ समन जारी किया गया है। वहीं दूसरी ओर महिला आरक्षण बिल संसद के दोनों सदनों में पास हो गया। इस पर वित्त मंत्री विजय चौधरी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण लोकसभा चुनाव 2024 के पहले लागू हो। महिला आरक्षण में पिछड़े, अतिपिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षण का अलग से प्रावधान हो। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...

Land For Job Case: लालू, राबड़ी, तेजस्वी सहित 17 के खिलाफ समन जारी, 4 अक्टूबर को कोर्ट में होंगे पेश
नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, लालू प्रसाद, और राबड़ी समेत 17 लोगों के खिलाफ आज दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई। इस मामले में लालू, राबड़ी, तेजस्वी सहित 17 के खिलाफ समन जारी किया गया है।

महिला आरक्षण बिल पर वित्त मंत्री का बड़ा बयान- OBC महिलाओं के लिए आरक्षण का अलग से हो प्रावधान
महिला आरक्षण बिल संसद के दोनों सदनों में पास हो गया। इस पर वित्त मंत्री विजय चौधरी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण लोकसभा चुनाव 2024 के पहले लागू हो। महिला आरक्षण में पिछड़े, अतिपिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षण का अलग से प्रावधान हो।

पटना में आज हर्षोल्लास के साथ मनाया गया World Rhino Day, तेज प्रताप यादव ने की कार्यक्रम की शुरुआत
आज 22 सितंबर 2023 को विश्व गैंडा दिवस संजय गांधी जैविक उद्यान, पटना में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत माननीय मंत्री पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार तेज प्रताप यादव द्वारा किया गया।

तेजस्वी बताएं कि दिल्ली के 150 करोड़ के मकान के मालिक कैसे बने? लैंड फॉर जॉब मामले में सुशील मोदी का हमला
पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि रेलवे की नौकरी के बदले जमीन लिखवाने के मामले में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव सहित 17 लोगों के विरुद्ध आरोपपत्र दायर होने के बाद उन्हें अब इधर-उधर की बात करने के बजाय सभी मुद्दों पर बिंदुवार जवाब देना चाहिए।

लालू ने BJP सांसदों के अमर्यादित व्यवहार के लिए PM मोदी पर मढ़ा दोष, कहा- यह इनका ‘अमृतकाल' नहीं, ‘विषकाल' है
राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘‘भ्रष्ट सामाजिक और राजनीतिक संस्कृति'' को बढ़ावा दे रहे हैं जो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसदों के व्यवहार से प्रकट होता है। लालू ने साथ ही आरोप लगाया कि यह इनका ‘अमृतकाल' नहीं बल्कि ‘विषकाल' है।

तेजस्वी यादव ने 'बिहार कार रैली' को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, कहा- बिहार कई पर्यटकीय स्थलों का संगम
शुक्रवार को माननीय उपमुख्यमंत्री सह पर्यटन मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने "बिहार कार रैली: संस्कृति एवं विरासत का सफर" को 5 देशरत्न मार्ग से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अपने संबोधन में तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार न केवल धार्मिक बल्कि आध्यात्मिक रूप से कई पर्यटकीय स्थलों का संगम है

बिहार का कुली नंबर 1 धर्मा यादव, जो साथ लेकर चलते हैं 2-2 बॉडीगार्ड, जानिए क्या है इनकी कहानी?
80 के दशक में अमिताभ बच्चन की फिल्म कुली आई थी। इस फिल्म में कुली की भूमिका को सिने स्टार अमिताभ बच्चन ने बखूबी निभाया था। उसके बाद 90 के दशक में गोविंदा की फिल्म आई थी जिसका नाम था कुली नंबर 1।

मधुबनी में भारत-नेपाल सीमा से उज्बेकिस्तानी महिला गिरफ्तार, फोन में मिले 2 अलग-अलग पासपोर्ट
बिहार के मधुबनी जिले में भारत से नेपाल जाने की कोशिश कर रही एक विदेशी महिला को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी पहचान उज्बेकिस्तान के मुखब्बत मुरोडोवा के रूप में हुई है। वहीं महिला के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Sitamarhi News: ट्रक और कार की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, 4 अन्य घायल
बिहार के सीतामढ़ी जिले के सुरसंड थाना क्षेत्र में बलहा रसलपुर के नजदीक पुपरी-सुरसंड राजमार्ग पर ट्रक और कार की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा चार अन्य घायल हो गए।

माकपा के महासचिव येचुरी ने कहा- लोकसभा चुनाव के बाद PM पद का फैसला लेंगे ‘इंडिया' गठबंधन के नेता
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद 'इंडिया' (आईएनडीआईए) गठबंधन के नेता मिलकर प्रधानमंत्री पद का फैसला लेंगे। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!