Edited By Ramanjot, Updated: 10 Mar, 2025 06:25 AM

बिहार में गर्मी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। (BiharMausamUpdate) प्रदेश के अधिकतर इलाकों में तेज धूप और लू जैसे हालात बन रहे हैं।
Bihar Weather Update: बिहार में गर्मी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। (BiharMausamUpdate) प्रदेश के अधिकतर इलाकों में तेज धूप और लू जैसे हालात बन रहे हैं। (BiharSummerAlert) गर्मी इतनी तेज हो गई है कि लोग दोपहर में बाहर निकलने से बच रहे हैं। पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने चेतावनी दी है कि अगले तीन दिनों में तापमान 4°C तक बढ़ सकता है। (WeatherForecastBihar) फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है। (NoRainInBihar)
बिहार का मौसम क्यों बिगड़ रहा है? जानिए ताजा अपडेट! (BiharWeatherUpdate) (BiharClimateChange)
पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार:पश्चिमी विक्षोभ समुद्र तल से 3.1 और 9.6 किमी ऊपर इराक के पास बना हुआ है। (WeatherSystemUpdate) ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण बंगाल की खाड़ी और पूर्वोत्तर बांग्लादेश में स्थित है। (CyclonicCirculation) बिहार के ऊपर कोई भी मौसमी सिस्टम सक्रिय नहीं है, जिससे आसमान साफ रहेगा और तापमान बढ़ेगा। (NoCloudsInBihar)
10 मार्च को कैसा रहेगा बिहार का मौसम? (BiharWeatherForecast) (BiharMausamNews)
राज्य का मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा, बारिश की कोई संभावना नहीं। (DryWeatherInBihar) तेज धूप के कारण अधिकतम तापमान 30°C से 36°C के बीच रहेगा।(RisingTemperature) न्यूनतम तापमान 16°C से 20°C के बीच रह सकता है। (WeatherUpdateToday) पछुआ हवा चलने की संभावना है, जिससे गर्मी और बढ़ सकती है। (HotWindsBihar) दिन और रात के तापमान में 4°C तक बढ़ोतरी की संभावना है। (ExtremeHeatAlert)