राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय अररिया में राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन, पर्यावरण संरक्षण पर होगी गहन चर्चा

Edited By Ramanjot, Updated: 10 Mar, 2025 06:43 PM

biharengineeringcollege

बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी, पटना के सौजन्य से राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, अररिया द्वारा पांच दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है।

पटना: बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी, पटना के सौजन्य से राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, अररिया द्वारा पांच दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। “Recent Trends in Environmental Pollution Mitigation under Changing Climatic Conditions” (EPMCC-2025) विषय पर यह सेमिनार 8 से 12 मार्च 2025 तक आयोजित किया जा रहा है।

ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में हो रहा सेमिनार

पर्यावरण प्रदूषण को कम करने और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से निपटने की रणनीतियों पर आधारित यह सेमिनार ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में आयोजित किया जा रहा है।

उद्घाटन समारोह में विशेषज्ञों की भागीदारी

इस सेमिनार का शुभारंभ प्रो. आमिर सोहैल के नेतृत्व में हुआ, जिसमें संस्थान के प्राचार्य, मुख्य अतिथि, विशिष्ट वक्ता एवं विभागाध्यक्षों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। संस्थान के प्राचार्य डॉ. असीम कुमार ठाकुर ने उद्घाटन भाषण दिया और मुख्य अतिथि डॉ. एन. एस. मौर्य (प्रोफेसर, एनआईटी पटना) का औपचारिक स्वागत किया।

सेमिनार में होंगे 15 सत्र, विशेषज्ञ करेंगे व्याख्यान

इस राष्ट्रीय सेमिनार में कुल 15 सत्र आयोजित किए जाएंगे।
इन सत्रों में विभिन्न विषय-विशेषज्ञ पर्यावरण प्रदूषण शमन से जुड़े अहम विषयों पर व्याख्यान देंगे। इस कार्यक्रम में संस्थान के सभी विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य एवं प्रतिभागी सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं।

सतत विकास और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अहम पहल

यह सेमिनार पर्यावरणीय समस्याओं के समाधान और सतत विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। विशेषज्ञों की गहन चर्चा और शोध प्रस्तुतियों से पर्यावरणीय चुनौतियों से निपटने की नई रणनीतियों पर कार्य किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!