Edited By Swati Sharma, Updated: 21 May, 2025 01:06 PM

Khagaria Crime News: बिहार के खगड़िया जिले से दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर बदमाशों ने एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और...
Khagaria Crime News: बिहार के खगड़िया जिले से दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर बदमाशों ने एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के अलौली थाना क्षेत्र के पिपरपांती पुलिस पिकेट के समीप का है। घटना मंगलवार देर शाम की बताई जा रही है। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के नगर पंचायत वार्ड संख्या-4 निवासी महेश्वर यादव के 33 वर्षीय पुत्र तिरबल कुमार के रूप में हुई है। वह बहियार में 30 बीघा जमीन पर खेती करता था। मृतक के परिजनों ने बताया कि मंगलवार की शाम नक्सली मनोज सदा ने 10 लाख रूपए की फिरौती मांगी थी, जब फिरौती नहीं दी तो उन्होंने तिरबल को अगवा कर लिया और फिर पिपरपांती पुलिस पिकेट के समीप उसे गोली मार दी। सूचना मिलने पर जब परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां पर तिरबल खून से लथपथ पड़ा हुआ था। परिजनों द्वारा आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतक के बड़े भाई का कहना है कि मनोज सदा ने अन्य बदमाशों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है।