Edited By Swati Sharma, Updated: 13 May, 2025 06:25 PM

Begusarai Crime News: बिहार के बेगूसराय जिले से दिल-दहला देने वाला सामने आया है, जहां पर अज्ञात बदमाशों ने एक पुजारी की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के...
Begusarai Crime News: बिहार के बेगूसराय जिले से दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर अज्ञात बदमाशों ने एक पुजारी की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, घटना लाखो थाना क्षेत्र के पनसल्ला गांव के दुर्गा मंदिर की है। मृतक पुजारी की पहचान पनसल्ला गांव निवासी स्वर्गीय रामस्वरूप सिंह के पुत्र शंभू सिंह (56) के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि पुजारी मंदिर परिसर में ही सोते थे। सोमवार की रात भी वह खाना खाकर मंदिर में सोने चले गए। इसी दौरान वहां पर बदमाश आए और उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। मंगलवार सुबह जब पुजारी देर तक नहीं उठे तो लोगों ने वहां पर जाकर देखा तो उनका शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
इलाके में मचा हड़कंप
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। परिजनों ने किसी से भी विवाद होने से इनकार किया है। फिलहाव पुलिस सभी पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।