"गांधी परिवार जहां से हारता है वहां फिर दोबारा नहीं जाता", राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर गिरिराज सिंह की दो टूक

Edited By Swati Sharma, Updated: 03 May, 2024 11:32 AM

giriraj blunt statement on rahul gandhi contesting elections from rae bareli

उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के चुनाव लड़ने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार जहां से हारता है वहां फिर दोबारा नहीं जाता।

बेगूसराय: उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के चुनाव लड़ने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार जहां से हारता है वहां फिर दोबारा नहीं जाता।

'जैसे राहुल गांधी अमेठी से हार गए, वैसे...'
गिरिराज सिंह ने कहा कि जैसे राहुल गांधी अमेठी से हार गए तो उन्होंने वो सीट छोड़ दी, इस बार रायबरेली भी हारेंगे तो वो भी छोड़ देंगे। जिस तरह बहादुर शाह ज़फ़र मुगल सल्तनत के अंतिम बादशाह थे, गांधी परिवार के लिए रायबरेली उसी प्रकार से है। बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी रायबरेली सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने वाले हैं। राहुल की मां सोनिया गांधी 2004 से इस सीट से लोकसभा चुनाव जीतती आई हैं। अब जब यह तय हुआ है कि इस सीट से राहुल गांधी चुनाव लड़ेंगे।

पार्टी ने शुक्रवार को एक बयान में बताया कि राहुल गांधी रायबरेली और किशोरी लाल शर्मा अमेठी से चुनाव लड़ेंगे। भाजपा ने स्मृति ईरानी को अमेठी से फिर से चुनाव मैदान में उतारा है, वहीं रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया है। इन दोनों सीटों पर नामांकन का आखिरी दिन आज यानी शुक्रवार को ही है। इन दोनों सीट पर पांचवें चरण के तहत 20 मई को मतदान होना है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!