Edited By Ramanjot, Updated: 28 Jan, 2024 10:53 AM

गिरिराज सिंह मे कहा कि विधायकों के साथ कल भी बैठक हुई थी। बैठक का सिलसिला जारी रहेगा। भाजपा गंभीरता से इसे देख रही है और परिस्थितियां स्पष्ट सामने आने पर पार्टी का नेतृत्व इस पर निर्णय लेगा।" बता दें कि जद(यू) और भाजपा की इन महत्वपूर्ण बैठकों...
Bihar Political Crisis: बिहार में वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, "जब राजनीतिक गतिविधि उथल-पुथल होती है तो स्वाभाविक है कि इसका प्रभाव-दुष्प्रभाव राजनीतिक दलों पर होता है। बिहार में भाजपा एक सशक्त राजनीतिक दल है।
गिरिराज सिंह मे कहा कि विधायकों के साथ कल भी बैठक हुई थी। बैठक का सिलसिला जारी रहेगा। भाजपा गंभीरता से इसे देख रही है और परिस्थितियां स्पष्ट सामने आने पर पार्टी का नेतृत्व इस पर निर्णय लेगा।" बता दें कि जद(यू) और भाजपा की इन महत्वपूर्ण बैठकों के बाद नीतीश रविवार दोपहर राजभवन जाएंगे और शाम तक राजग सरकार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे।
यह भी पढ़ें- Bihar Politics LIVE: इस्तीफा देने जा रहे हैं नीतीश कुमार! थोड़ी देर में राजभवन होंगे रवाना
उधर, बिहार के मौजूदा राजनीतिक हालात पर बीजेपी सांसद दिलीप घोष का कहना है, "उनका (नीतीश कुमार) राजनीतिक करियर खत्म हो रहा है. वह बीजेपी में शामिल होंगे या नहीं, बीजेपी उन्हें स्वीकार करेगी या नहीं, निर्णय लिया जाएगा. हम बस यह देखने का इंतजार कर रहे हैं कि चीजें कैसे सामने आती हैं."