Bihar Elections: दूसरे चरण के 94 विधानसभा क्षेत्र में आज थम जाएगा प्रचार का शोर

Edited By Ramanjot, Updated: 01 Nov, 2020 10:08 AM

in the second phase elections the noise of publicity will stop today

बिहार विधानसभा की 94 सीटों पर दूसरे चरण में 03 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए आज शाम छह बजे प्रचार का शोर थम जाएगा।

पटनाः बिहार विधानसभा की 94 सीटों पर दूसरे चरण में 03 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए आज शाम छह बजे प्रचार का शोर थम जाएगा।

दूसरे चरण में जिन 94 सीटों पर रविवार शाम चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा और 03 नवंबर को मतदान होगा उनमें नौतन, चनपटिया, बेतिया, हरसिद्धि (सु), गोविंदगंज, केसरिया, कल्याणपुर, पिपरा, मधुबन, शिवहर, सीतामढ़ी, रुनीसैदपुर, बेलसंड, मधुबनी, राजनगर (सु), झंझारपुर, फुलपरास, कुशेश्वरस्थान (सु), गौराबौराम, बेनीपुर, अलीनगर, दरभंगा ग्रामीण, मीनापुर, कांटी, बरूराज, पारु, साहिबगंज, बैकुंठपुर, बरौली, गोपालगंज, कुचायकोट, भोरे(सु), हथुआ, सीवान, जीरादेई, दरौली (सु), रघुनाथपुर, दरौंदा, बड़हरिया, गोरियाकोठी, महाराजगंज, एकमा, मांझी, बनियापुर, तरैया, मड़हौरा, छपरा, गरखा (सु), अमनौर परसा, सोनपुर, हाजीपुर, लालगंज, वैशाली, राजापाकर (सु), राघोपुर, महनार, उजियारपुर, मोहिउद्दीन नगर, विभूतिपुर, रोसड़ा (सु), हसनपुर, चेरिया बरियारपुर, बछवाड़ा, तेघरा, मटिहानी, साहेबपुर कमाल, बेगूसराय, बखरी (सु), अलौली (सु), खगड़यिा, बेलदौर, परबत्ता, बिहपुर, गोपालपुर, पीरपैंती (सु), भागलपुर, नाथनगर, अस्थावां, बिहारशरीफ, राजगीर (सु), इस्लामपुर, हिलसा, नालंदा, हरनौत, बख्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, फतुहा, दानापुर, मनेर और फुलवारी शरीफ (सु) शामिल हैं।

इन 94 विधानसभा सीट के लिए 146 महिला और 1316 पुरुष प्रत्याशी समेत 1463 उम्मीदवार चुनावी अखाड़े में हैं। महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 27 और दरौली (सु) विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम चार प्रत्याशी भाग्य आजमाने उतरे हैं। इन 94 विधानसभा क्षेत्रों में 41362 मतदान केंद्र पर दो करोड़ 86 लाख 11 हजार 164 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें एक करोड़ 50 लाख 33 हजार 34 पुरुष, एक करोड़ 35 लाख 16 हजार 271 महिला, 980 थर्ड जेंडर और 60879 सेवा मतदाता शामिल हैं। सेवा मतदाताओं में 57300 पुरुष और 3579 महिला हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!