Edited By Harman, Updated: 05 Dec, 2024 09:10 AM
: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) परीक्षा के परिणामों की आधिकारिक घोषणा कर दी है। इस भर्ती परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अब JSSC की आधिकारिक वेबसाइट wwwsc.nic.in पर अपने परिणाम देख सकते हैं। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 16...
रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) परीक्षा के परिणामों की आधिकारिक घोषणा कर दी है। इस भर्ती परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अब JSSC की आधिकारिक वेबसाइट www.jssc.nic.in पर अपने परिणाम देख सकते हैं।
16 से 20 दिसंबर तक होगा सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन
आयोग के अनुसार डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 16 दिसंबर से 20 दिसंबर 2024 तक होगा। शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच का कार्यक्रम आयोग कार्यालय कालीनगर, चाय बागान, नामकोम, रांची में किया जायेगा। आयोग ने सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन के लिए प्रतिदिन सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 बजे और दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक का समय सुनिश्चित किया है। आयोग ने कहा है कि दोनों शिफ्टों के अभ्यर्थी जांच शुरू हाने से एक घंटा पहले जांच स्थल पर निश्चित रूप से पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। यदि कोई अभ्यर्थी इस अवधि के दौरान दस्तावेज सत्यापन के लिए उपस्थित नही हो पाता है तो वह 26 दिसंबर से 27 दिसंबर के बीच अपना डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करा सकते है, लेकिन इसके लिए उस अभ्यर्थी को अनुपस्थिति के कारणों का प्रामाणिक तथ्य आयोग के सामने प्रस्तुत करना होगा।
बता दें कि जेएसएससी सीजीएल परीक्षा 21 और 22 सितंबर को राज्य के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस भर्ती के लिए 6 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन फॉर्म भरा था। उम्मीदवारों की मेरिट सूची उनके अंकों के सामान्यीकृत अंकों के आधार पर तैयार की गई है।