Edited By Geeta, Updated: 01 May, 2025 06:31 PM

Monkeys blocked road: मधुबनी जिले से अजीबोगरीब मामला सामने आया जब बेनीपट्टी मुख्य सड़क पर बंदरों के एक झुंड ने सड़क जाम कर दिया। कहा जा रहा है कि, बेनीपट्टी मुख्य सड़क पर दोपहर में एक बाइक सवार ने बंदर के बच्चे को टक्कर मार दी। जिसके बाद बंदर गुस्से...
Monkeys blocked road: मधुबनी जिले से अजीबोगरीब मामला सामने आया जब बेनीपट्टी मुख्य सड़क पर बंदरों के एक झुंड ने सड़क जाम कर दिया। कहा जा रहा है कि, बेनीपट्टी मुख्य सड़क पर दोपहर में एक बाइक सवार ने बंदर के बच्चे को टक्कर मार दी। जिसके बाद बंदर गुस्से में आ गए और सड़क को जाम कर दिया।
बंदरों ने सड़क को किया जाम
वहां मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि, पूरी घटना बेनीपट्टी मुख्य सड़क की है। जहां करीब दोपहर के 1 बजे अचानक कुछ बंदरों में सड़क जाम कर दिया। मानों वो किसी तरह का न्याय मार्च निकाल रहे हो। जब अचानक कुछ बंदर सड़क पर बैठे तो अगले ही पल उनका पूरा झुंड आ गया और उन्होंने सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया। इससे जाम की स्थिति पैदा हो गई। सड़क पर दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।
किसी में नहीं हुई आगे जाने की हिम्मत
वहीं वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि, बंदरों के झुंड को सड़क पर देख कोई भी आगे जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। बंदर काफी गुस्से में दिखाई दे रहे थे। बंदर घायल बच्चे के पास बैठकर चिल्लाए जा रहे थे। वहीं करीब एक घंटे तक बंदरों का आंदोलन जारी रहा। बाइक सवार की पहचान नहीं हो सकी है।