maiya samman yojana: मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के लिए Good News! महिलाओं के खाते में इस दिन से खटाखट आएंगे पैसे

Edited By Geeta, Updated: 30 Apr, 2025 03:26 PM

maiya samman yojana jharkhand maiya samman yojana ka paisa kab milega

maiya samman yojana: झारखंड की महत्वकांक्षी मंईयां सम्मान योजना को लेकर अच्छी खबर सामने आई है। बता दें कि, मई के दूसरे या तीसरे सप्ताह से अप्रैल माह की राशि लाभुकों के खाते में आनी शुरू हो जाएगी। गौरतलब है कि, सकार की महत्वकांक्षी योजना “मंईयां...

maiya samman yojana: झारखंड की महत्वकांक्षी मंईयां सम्मान योजना को लेकर अच्छी खबर सामने आई है। बता दें कि, मई के दूसरे या तीसरे सप्ताह से अप्रैल माह की राशि लाभुकों के खाते में आनी शुरू हो जाएगी। गौरतलब है कि, सकार की महत्वकांक्षी योजना “मंईयां सम्मान योजना” के लाभुक के सत्यापन का कार्य अंतिम चरण में है। सभी जिलों में कैंप लगाए जा रहे हैं। जहां लाभुकों को बैंक खाता से आधार को जोड़ने को लेकर जानकारी दी जा रही है। कहा जा रहा है कि, मई के प्रथम सप्ताह तक इसकी प्रक्रिया भी पूरी हो जायेगी। वहीं यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद अप्रैल माह की राशि को देने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

 

सामाजिक सुरक्षा विभाग के निर्देश पर लाभुकों का ई-केवाईसी

जानकारी के लिए यह भी बता दें कि, बाल विकास और सामाजिक सुरक्षा विभाग के निर्देश पर लाभुकों का ई-केवाईसी भी किया जायेगा। क्योंकि ऐसे बहुत सारे लाभुक हैं जिनका ई-केवाईसी नहीं हुआ है और उनके खाते में योजना की राशि नहीं पहुंची है। वहीं लाभुकों का ई-केवाईसी हो इसके लिए पायलट प्रोजेक्ट के तहत रांची के नामकुम प्रखंड का चयन किया गया है। जिसकी प्रक्रिया की जांच मंगलवार को की गयी। वहीं आपको यह भी बता दें कि, बता दें कि, अगर लाभुक किसी भी अन्य पेंशन योजना का लाभ उठा रही हैं तो मंईयां सम्मान योजना की पूरी राशि वापस लौटानी होगी। इसके साथ ही ऐसे लाभुकों को मंईयां सम्मान योजना से भी वंचित कर दिया जायेगा।

 

मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों की सघन जांच

बता दें कि, सामाजिक सुरक्षा कार्यालय में पेंशन लाभुकों और मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों की सघन जांच हो रही है। सभी जिले से प्रखंडवार डबल पेंशन लेने वाली महिलाओं की रिपोर्ट भी मांगी गयी है। बता दें कि, मंईयां सम्मान योजना के लिए पात्रता की शर्तों के मुताबिक, पहले से किसी पेंशन योजना का लाभ उठा रही महिलाओं को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। इसके बावजूद भी पेंशन का लाभ ले रही हैं। वहीं अब ऐसी महिलाओं को योजना के पैसे वापस लौटाने होंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

184/5

18.1

Punjab Kings

Chennai Super Kings are 184 for 5 with 1.5 overs left

RR 10.17
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!