Edited By Khushi, Updated: 14 Jan, 2024 05:37 PM

झारखंड में भाजपा के रांची से सांसद संजय सेठ (Sanjay Seth) आज यानी 14 जनवरी को मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के अवसर पर भव्य पतंग उत्सव (Namo Kite Utsav) का आयोजन रातू रोड स्थित ओटीसी मैदान हेहल में दिन के 11:00 करेंगे।
Ranchi: झारखंड में भाजपा के रांची से सांसद संजय सेठ (Sanjay Seth) आज यानी 14 जनवरी को मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के अवसर पर भव्य पतंग उत्सव (Namo Kite Utsav) का आयोजन रातू रोड स्थित ओटीसी मैदान हेहल में दिन के 11:00 करेंगे।

यह आयोजन इस बार रातू रोड स्थित ओटीसी मैदान में होगा
बता दें कि सांसद सेठ द्वारा विगत 16 सालों से यह आयोजन किया जा रहा है। 16 साल पूर्व जब पतंग उत्सव का आयोजन किया गया था तब स्वामी रामदेव बाबा के द्वारा इसकी शुरुआत की गई थी उसके बाद से लगातार सांसद संजय सेठ के नेतृत्व में यह आयोजन होता आ रहा है। मूलत यह कार्यक्रम मोराबादी में आयोजित की जाती है परंतु इस वर्ष मैदान में खादी मेला लगे होने के कारण यह आयोजन इस बार रातू रोड स्थित ओटीसी मैदान में आयोजित की गई है।

"प्रतियोगिता के उपरांत वितरण किया जाएगा चूड़ा गुड"
सांसद सेठ ने कहा कि बच्चों के बीच पतंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। साथ ही पतंग पर राम मंदिर एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चित्र वाली पतंग विशेष आकर्षण का केंद्र होंगे। साथ ही विभिन्न पतंगों की प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा।
सांसद सेठ ने कहा कि प्रतियोगिता के उपरांत चूड़ा गुड का का वितरण किया जाएगा।