Edited By Ramanjot, Updated: 24 May, 2025 05:01 PM

New bypass in bettiah: सम्राट चौधरी ने शनिवार को बताया कि राज्य सरकार आम जनता को बेहतर सड़क सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है और यातायात को सुगम बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। इसी कड़ी में बेतिया में, बस स्टैंड से बेतिया-गोविन्दगंज पथ (एसएच-54) के...
New bypass in bettiah: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने बताया कि 19.32 करोड़ की लागत से बेतिया-गोविन्दगंज पथ (एसएच-54) के बीच 2.36 किलोमीटर लंबे बाईपास का निर्माण कराया जाएगा।
सम्राट चौधरी ने शनिवार को बताया कि राज्य सरकार आम जनता को बेहतर सड़क सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है और यातायात को सुगम बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। इसी कड़ी में बेतिया में, बस स्टैंड से बेतिया-गोविन्दगंज पथ (एसएच-54) के बीच 2.36 किलोमीटर लंबे बायपास का निर्माण कराया जा जाएगा। इसके लिए प्रशासनिक मंजूरी दी गई है।
उप मुख्यमंत्री ने बताया इस योजना के तहत 1.69 किलोमीटर मुख्य सड़क तथा 0.67 किलोमीटर लंबी पुलिस लाइन लिंक पथ का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस परियोजना पर कुल 19 करोड़ 32 लाख 33 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। परियोजना का वित्त पोषण राज्य योजना ‘सात निश्चय-2 सुलभ संपकर्ता' के अंतर्गत किया जाएगा। बायपास निर्माण से बेतिया शहर को लंबे जाम से निजात मिलेगी और क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने में मदद मिलेगी।