बादल निधनः पंजाब के पूर्व CM के सम्मान में बिहार सरकार ने घोषित किया 2 दिन का राजकीय शोक

Edited By Nitika, Updated: 26 Apr, 2023 12:48 PM

nitish government declared 2 days state mourning

बिहार सरकार ने पांच बार पंजाब के मुख्यमंत्री रहे प्रकाश सिंह बादल के सम्मान में 26 और 27 अप्रैल को 2 दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है। इस दौरान राजकीय समारोह और सरकारी मनोरंजान के कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे।

 

पटनाः बिहार सरकार ने पांच बार पंजाब के मुख्यमंत्री रहे प्रकाश सिंह बादल के सम्मान में 26 और 27 अप्रैल को 2 दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है। इस दौरान राजकीय समारोह और सरकारी मनोरंजान के कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे। वहीं इस अवधि में जिन भवनों में नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है, वहां पर राष्ट्रीय ध्वज झुका रहेगा।

PunjabKesari

बता दें कि शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के वरिष्ठ नेता को सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत के बाद करीब एक सप्ताह पहले मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने मंगलवार रात करीब आठ बजे अंतिम सांस ली। वह 95 साल के थे। प्रकाश सिंह बादल का जन्म आठ दिसंबर 1927 को पंजाब के बठिंडा के अबुल खुराना गांव में हुआ था। बादल ने लाहौर के फॉरमैन क्रिश्चियन कॉलेज से स्नातक किया। बठिंडा जिले के बादल गांव के सरपंच बनने के साथ ही उन्होंने राजनीतिक करियर की शुरुआत की। वर्ष 1957 में कांग्रेस के टिकट पर वह मलोट से पंजाब विधानसभा के लिए चुने गए। वर्ष 1969 में उन्होंने अकाली दल के टिकट पर गिद्दड़बाहा विधानसभा सीट से जीत हासिल की। पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री गुरनाम सिंह के कांग्रेस का दामन थामने के बाद अकाली दल फिर से संगठित हो गया।

अकाली दल ने 27 मार्च 1970 को बादल को अपना नेता चुना। इसके बाद अकाली दल ने जनसंघ के समर्थन से राज्य में सरकार बनाई। वह तब देश के सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री बने। हालांकि यह गठबंधन सरकार एक वर्ष से थोड़ा अधिक समय तक ही चल पाई। इसके बाद वह 1977-80, 1997-2002, 2007-12 और 2012-2017 में भी राज्य के मुख्यमंत्री रहे। अपने राजनीतिक जीवन के आखिरी पड़ाव में बादल ने अकाली दल की बागडोर बेटे सुखबीर सिंह बादल को सौंप दी थी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!