Edited By Ramanjot, Updated: 17 Mar, 2025 09:49 PM

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ उच्चस्तरीय विधि-व्यवस्था समीक्षा बैठक की। इस दौरान अपराध नियंत्रण की मौजूदा स्थिति पर विस्तार से चर्चा हुई।
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ उच्चस्तरीय विधि-व्यवस्था समीक्षा बैठक की। इस दौरान अपराध नियंत्रण की मौजूदा स्थिति पर विस्तार से चर्चा हुई। पुलिस महानिदेशक ने मुख्यमंत्री को अपराध रोकथाम और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।
अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई, किसी को नहीं मिलेगी छूट
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि कानून-व्यवस्था राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा: अपराधियों की पहचान कर बिना किसी भेदभाव के सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। अपराध के पीछे की साजिशों की भी गहराई से जांच हो और दोषियों को सजा दिलाने में कोई देरी न हो। अपराध अनुसंधान की गति तेज हो ताकि मामलों का निपटारा शीघ्र हो और दोषियों को समय पर सजा मिल सके। पुलिस और प्रशासन को कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पूरी मुस्तैदी से काम करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में ये अधिकारी रहे उपस्थित
इस महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार और विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह उपस्थित थे।
बिहार में अपराध नियंत्रण पर विशेष फोकस
बिहार सरकार सुरक्षा और अपराध नियंत्रण को लेकर लगातार कड़े कदम उठा रही है। हाल के दिनों में पुलिस की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने पर जोर दिया गया है, ताकि राज्य में कानून-व्यवस्था मजबूत बनी रहे और आम जनता को सुरक्षित माहौल मिल सके।