Edited By Ramanjot, Updated: 04 Jul, 2023 02:58 PM

Bihar Politics: अजय आलोक ने कहा, "नीतीश कुमार अगले 10-15 दिनों में बिहार के सीएम पद से इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने कहा कि 13 तारीख को जब लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा तो सीबीआई उनकी रिमांड मांगेगी और...
Bihar Politics: नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में राजद प्रमुख लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के खिलाफ चार्जशीट दायर होने के बाद से बिहार की राजनीति गरमाई हुई है। इसके बाद से भाजपा लगातार राजद और जदयू पर हमलावर है। इसी बीच अब भाजपा नेता अजय आलोक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा दावा किया है।
"सीएम पद से इस्तीफा दे देंगे नीतीश"
अजय आलोक ने कहा, "नीतीश कुमार अगले 10-15 दिनों में बिहार के सीएम पद से इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने कहा कि 13 तारीख को जब लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा तो सीबीआई उनकी रिमांड मांगेगी और अगर उन्हें उनकी कस्टडी मिल जाएगी तो नीतीश कुमार अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।"
CBI ने 17 लोगों के खिलाफ दायर किया आरोप पत्र
बता दें कि जांच एजेंसी ने नौकरी के बदले जमीन मामले में तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, पुत्र तेजस्वी यादव और पश्चिम मध्य रेलवे के तत्कालीन महाप्रबंधक महिप कपूर सहित 17 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। इस मामले में यह दूसरा आरोपपत्र दायर किया गया है। वहीं तेजस्वी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल होने के बाद भाजपा नेता सुशील मोदी ने उन्हें मंत्रिपरिषद से बर्खास्त किए जाने की मांग की है।