Bihar News: महादलित बच्चियों से सामूहिक बलात्कार मामले में पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

Edited By Ramanjot, Updated: 13 Jan, 2024 11:58 AM

police arrested an accused in the case of gang rape of mahadalit girls

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने शुक्रवार को कहा, ‘‘हमने जघन्य अपराध में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जांचकर्ताओं द्वारा उससे पूछताछ की जा रही है। जांच के दौरान जुटाए गए सबूतों से भी आरोपी का सामना कराया जा रहा है।'' विपक्षी भाजपा...

पटना: बिहार पुलिस (Bihar Police) ने पटना के निकट महादलित समुदाय (Mahadalit Community) की दो नाबालिग लड़कियों के साथ हुए सामूहिक बलात्कार (Gang Rape) की घटना के आरोपी को गिरफ्तार करने का शुक्रवार को दावा किया। दोनों में से एक लड़की मृत मिली थी। पुलिस ने बताया कि दूसरी पीड़िता की हालत में दिन में मामूली सुधार हुआ है। उसका यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में इलाज चल रहा। 

आरोपी से पूछताछ जारी
पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने शुक्रवार को कहा, ‘‘हमने जघन्य अपराध में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जांचकर्ताओं द्वारा उससे पूछताछ की जा रही है। जांच के दौरान जुटाए गए सबूतों से भी आरोपी का सामना कराया जा रहा है।'' विपक्षी भाजपा (BJP) ने सामूहिक बलात्कार की घटना के दोषियों को न्याय के दायरे में लाने के लिए गुरुवार को नीतीश कुमार सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। इस घटना को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन ने भी नाराजगी जताई है, जो बाहर से नीतीश कुमार सरकार का समर्थन कर रही। बर्बर घटना से आक्रोश फैल गया और राज्य की राजधानी में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था। 

यह भी पढ़ें-  शीतलहर की चपेट में बिहार, कई जिलों में 10 डिग्री से नीचे पहुंचा पारा, गया में सबसे कम 4.9 डिग्री 

फुलवारीशरीफ  थाने का उप निरीक्षक निलंबित 
पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने घटना के बाद परिवार के सदस्यों के पहली बार पुलिस थाने जाने पर मामले को ठीक से नहीं देखने के लिए फुलवारीशरीफ पुलिस थाने के एक उप निरीक्षक को निलंबित कर दिया। मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्ग के पटना-आरा खंड को छह घंटे से अधिक समय तक अवरुद्ध रखा था। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को इलाके का दौरा किया जहां यह कथित घटना हुई थी। उन्होंने मृत लड़की के परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात की। विधानसभा में पार्टी के विधायक दल के नेता महबूब आलम के नेतृत्व में इसके कार्यकर्ताओं ने इस भीषण घटना के खिलाफ दिन में यहां विरोध मार्च निकाला और पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह को एक ज्ञापन सौंपा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!