त्योहारी सीजन में यात्रियों को तोहफा, जमशेदपुर और छपरा के बीच आज से चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन

Edited By Ramanjot, Updated: 05 Nov, 2020 01:17 PM

pooja special train will run between tata and chapra from today

पूर्व-मध्य रेल (ईसीआर) दीपावली और छठ पूजा में यात्रियों की सुविधा के लिए झारखंड के टाटा (जमशेदपुर) से बिहार के छपरा स्टेशन के बीच पांच नवंबर से पूजा स्पेशल ट्रेन चलाएगी।

हाजीपुरः पूर्व-मध्य रेल (ईसीआर) दीपावली और छठ पूजा में यात्रियों की सुविधा के लिए झारखंड के टाटा (जमशेदपुर) से बिहार के छपरा स्टेशन के बीच पांच नवंबर से पूजा स्पेशल ट्रेन चलाएगी।

ईसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बुधवार को बताया कि दीपवाली एवं छठ पूजा के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए आसनसोल-झाझा-किउल-बरौनी-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर के रास्ते टाटा और छपरा के बीच गाड़ी संख्या 08181/08182 टाटा-छपरा-टाटा पूजा स्पेशल का परिचालन किया जाएगा। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

राजेश कुमार ने बताया कि यह स्पेषल ट्रेन 18181/18182 टाटा-छपरा-टाटा एक्सप्रेस के समय-सारणी के अनुसार परिचालित की जाएगी जबकि इस स्पेशल ट्रेन का ठहराव आदित्यपुर, कंद्रा, चांडिल, बराभूम, जयचंडी पहाड़, बरनपुर, बड़हिया, तेघरा, कर्पूरीग्राम एवं सोनपुर स्टेशनों पर छोड़कर 18181/18182 टाटा-छपरा-टाटा एक्सप्रेस के ठहराव के अनुसार होगा।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि गाड़ी संख्या 08181 टाटा-छपरा स्पेशल 05 नवंबर से 30 नवंबर 2020 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार एवं शुक्रवार को टाटा से 21.25 बजे खुलकर अगले दिन 16.25 बजे छपरा पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि वापसी में, गाड़ी संख्या 08182 छपरा-टाटा स्पेशल 07 नवंबर से 02 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार, गुरुवार, शनिवार एवं रविवार को छपरा से 12.35 बजे खुलकर अगले दिन 06.35 बजे टाटा पहुंचेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!