Edited By Swati Sharma, Updated: 08 Aug, 2024 11:15 AM
भाजपा नेताओं ने दावा किया है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित 7 विपक्षी सांसदों को पाकिस्तान की तरफ से आम के कार्टन भिजवाए गए है। वहीं, इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर तंज कसा है।...
दिल्ली/पटना: भाजपा नेताओं ने दावा किया है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित 7 विपक्षी सांसदों को पाकिस्तान की तरफ से आम के कार्टन भिजवाए गए है। वहीं, इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि राहुल को पाकिस्तान से आम मिले हैं। पाकिस्तान के साथ उनके नापाक रिश्ते हैं।
'राहुल को यूपी का आम अच्छा नहीं लगता...'
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने कुछ समय पहले कहा था कि उन्हें यूपी का आम नहीं अच्छा लगता है। पाकिस्तान ने उन्हें आम भेजा है, पाकिस्तान के आम के साथ-साथ और क्या-क्या चीज अच्छे लगते हैं वह सबको बताए। क्या वह पीएम मोदी को हटाने के लिए पाकिस्तान से कुछ मांगने गए हैं? पाकिस्तान के साथ उनके नापाक रिश्ते हैं।
बता दें कि राहुल गांधी और विपक्ष के दूसरे नेताओं को पाकिस्तान की तरफ से आम मिले हैं। पाकिस्तान हाई कमीशन ने भारतीय सांसदों को आम भेजने की पुष्टि की है। हालांकि कई सांसदों ने आम मिलने से इनकार कर दिया है।