चुनाव के आखिरी दिन बोले संजय राउत: नीतीश जी अपनी पारी खेल चुके, जनता उन्हें विदाई दे

Edited By Ajay kumar, Updated: 07 Nov, 2020 02:02 PM

sanjay raut said nitish ji has played his innings people bid him farewell

बिहार विधानसभा चुनाव की 78 सीटों के लिए अंतिम चरण का मतदान जारी है। इस दौरान शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने कहा है कि बिहार के लोग नीतीश कुमार को विदाई दें।

मुंबई/पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की 78 सीटों के लिए अंतिम चरण का मतदान जारी है। इस दौरान शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने कहा है कि बिहार के लोग नीतीश कुमार को विदाई दें। मीडिया से बातचीत में राउत ने कहा, ‘नीतीश जी बहुत बड़े नेता हैं। वो अपनी पारी खेल चुके हैं। अगर कोई नेता कहता है कि ये मेरा आखिरी चुनाव है तो उन्हें सम्मान के साथ विदाई देनी चाहिए। बिहार की जनता इस विदाई के मौके का इंतज़ार कर रही थी। इस चुनाव में जनता उनको रिटायर कर देगी।’ 

PunjabKesari

नीतीश कुमार अब थक चुके हैं उनसे बिहार नहीं संभल रहा: तेजस्वी
उधर, राजद नेता तेजस्वी यादव बार-बार आरोप लगाते रहे हैं कि नीतीश कुमार अब थक चुके हैं। उनसे बिहार नहीं संभल पा रहा है। इनके अलावा लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान भी लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर बने हुए हैं। उन्होंने चुनाव के आखिरी दिन भी कहा कि नीतीश कुमार अब दोबारा राज्य के मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। 

PunjabKesari

तीसरे चरण की इन 78 सीटों पर हो रहा चुनाव:- 
तीसरे चरण की विधानसभा सीटें, जिनमें वाल्मीकि नगर, रामनगर (सु), नरकटियागंज, बगहा, लौरिया, सिकटा, रक्सौल, सुगौली, नरकटिया, मोतिहारी, चिरैया, ढाका, रीगा, बथनाहा (सु), परिहार, सुरसंड, बाजपट्टी, हरलाखी, बेनीपट्टी, खजौली, बाबूबरही, बिस्फी, लौकहा, निर्मली, पिपरा, सुपौल, त्रिवेणीगंज (सु), छातापुर, नरपतगंज, रानीगंज (सु), अररिया, फारबिसगंज, जोकीहाट, सिकटी, बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशनगंज, कोचाधामन, अमौर, बायसी, कस्बा, बनमनखी (सु), रुपौली, धमदाहा, पूर्णिया, कटिहार, कदवा, बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी (सु), बरारी, कोढ़ा, आलमनगर, बिहारीगंज, सिंघेश्वर (सु), मधेपुरा, सोनबरसा (सु), सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, महिषी, दरभंगा, हायाघाट, बहादुरपुर, केवटी, जाले, गायघाट, औराई, बोचहा (सु), सकरा, कुढऩी, मुजफ्फरपुर, महुआ, पातेपुर(सु),कल्याणपुर (सु), वारिसनगर, समस्तीपुर, मोरवा और सरायरंजन सीटें शामिल हैं।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!