दरभंगा एयरपोर्ट पर SpiceJet ने शुरू की ऑनलाइन बुकिंग,टिकट का किराया इतना कि चौंक जाएंगे

Edited By Nitika, Updated: 23 Sep, 2020 05:33 PM

spicejet starts booking from darbhanga airport

8 नवंबर को दरभंगा एयरपोर्ट (Darbhanga Airport) स्पाइसजेट का पहला विमान उड़ान भरेगा। इसके लिए स्पाइस जेट ने सोमवार से ऑनलाइन टिकट बुकिंग (Online ticket booking) की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं त्योहारी सीजन के चलते टिकटों की कीमतें आसमान छू रही हैं।

दरभंगाः 8 नवंबर को दरभंगा एयरपोर्ट (Darbhanga Airport) स्पाइसजेट का पहला विमान उड़ान भरेगा। इसके लिए स्पाइस जेट ने सोमवार से ऑनलाइन टिकट बुकिंग (Online ticket booking) की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं त्योहारी सीजन के चलते टिकटों की कीमतें आसमान छू रही हैं।

छठ पर्व पर अब दरभंगा से दिल्ली, मुंबई और बंगलुरु के लिए हवाई सफर किया जा सकेगा। इसके लिए यात्रियों ने ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू कर दी है। 8 नवंबर को दिल्ली से दरभंगा आने के लिए यात्रियों को 8,866 रुपए से 10,066 रुपए तक देने पड़ सकते हैं। साथ ही दरभंगा से दिल्ली (Darbhanga to Delhi) जाने के लिए यात्रियों को 3,826 रुपए से 7,020 रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं। इसके अतिरिक्त दरभंगा से बंगलुरु और मुंबई की फ्लाइट्स का किराया आप https://book.spicejet.com/ पर जाकर चेक कर सकते हैं। आम जनता के लिए इतनी अधिक कीमतों में हवाई सफर करना नामुमकिन हो जाएगा, ऐसे में सरकार को टिकटों की कीमतों में कुछ कमी करनी चाहिए। 

स्पाइस जेट ने जारी की विमानों की समय सारिणीः- स्पाइस जेट की तरफ से दरभंगा एयरपोर्ट (Darbhanga Airport) से उड़ने वाले विमानों की समय सारिणी जारी कर दी गई है।

- दरभंगा से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट रोजाना दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर चलकर दोपहर 3 बजकर10 मिनट पर मुंबई एयरपोर्ट पहुंचेगी, जबकि मुंबई एयरपोर्ट से सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर उड़ान भरकर यात्री दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर दरभंगा एयरपोर्ट (Darbhanga Airport) पहुंचेंगे।
PunjabKesari
- दरभंगा से दिल्ली जाने वाली रोजाना फ्लाइट सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर उड़ान भरेगी और दोपहर डेढ़ बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेगी। वहीं दिल्ली से दोपहर 2 बजकर 10 मिनट पर उड़ान भरने वाली फ्लाइट दोपहर 3 बजकर 55 मिनट पर दरभंगा एयरपोर्ट (Darbhanga Airport) पहुंचेगी।
PunjabKesari
- दरभंगा से बंगलुरु जाने वाली फ्लाइट शाम 4 बजकर 25 मिनट पर उड़ान भरकर शाम 6 बजकर 55 मिनट पर बंगलुरु एयरपोर्ट पर लैंड करेगी और सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर बंगलुरु से उड़ान भरकर फ्लाइट दिन के 11 बजकर 15 मिनट पर दरभंगा एयरपोर्ट (Darbhanga Airport) पहुंचेगी।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!