Edited By Swati Sharma, Updated: 12 Jan, 2024 11:21 AM
भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) ने कांग्रेस और सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जो लोग राम मंदिर पर सवाल खड़ा कर रहे हैं, वह पहली बार नहीं कर रहे। इससे पहले भी भारत के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल...
पटना(अभिषेक कुमार सिंह): भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) ने कांग्रेस और सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जो लोग राम मंदिर पर सवाल खड़ा कर रहे हैं, वह पहली बार नहीं कर रहे। इससे पहले भी भारत के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने 1951 में भी इस तरीके का षड्यंत्र रचा था।
"नीतीश कुमार ये बखूबी जानते हैं कि वो किसके हैं"
दरअसल, बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी गुरुवार को पटना पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए शायराना अंदाज में नीतीश कुमार पर तंज किया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के ऊपर यह लाइन ज्यादा बेहतर लागू होती है, 'आईने के सौ टुकड़े करके हमने देखे हैं...एक में भी तनहा थे 100 में भी अकेले हैं। आगे उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ये बखूबी जानते हैं कि वो किसके हैं।
"सीट बंटवारे को लेकर इंडिया ब्लॉक बंटाधार की तरफ बढ़ता जा रहा"
वही पटना के फुलवारी शरीफ में कुछ दरिंदों ने 2 नाबालिग बच्चियों के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है। इसको लेकर सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि बिहार में ऐसी घटना होना आम बात हो गयी है। इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग पर सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि सीट बंटवारे को लेकर इंडिया ब्लॉक बंटाधार की तरफ बढ़ता जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः- Supaul News: एसएसबी ने 360 लीटर नेपाली शराब को किया जब्त, तस्कर फरार
"सनातन का विरोध करना कांग्रेस की फितर"
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी नेता सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी द्वारा अयोध्या स्थित राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जाने का निमंत्रण ठुकरा दिया गया है। इस पर सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस की जो थोड़ी प्रतिष्ठा बची हुई है, वह भी खत्म हो जाएगी। सनातन का विरोध करना कांग्रेस की फितरत रही है।