"लालू यादव के बयान पर आती है घृणा", CM नीतीश को लेकर दिए RJD सुप्रीमो के बयान पर भड़की शाम्भवी चौधरी

Edited By Harman, Updated: 11 Dec, 2024 09:31 AM

shambhavi chaudhary got angry on rjd supremo s statement on cm nitish

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित ‘महिला संवाद यात्रा’ के संबंध में दिए ‘नैन सेंकने वाले’ बयान पर सियासी बवाल मच गया है। वहीं अब समस्तीपुर से लोजपा (रा.) सांसद शाम्भवी चौधरी ने भी लालू के इस बयान पर...

पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित ‘महिला संवाद यात्रा’ के संबंध में दिए ‘नैन सेंकने वाले’ बयान पर सियासी बवाल मच गया है। वहीं अब समस्तीपुर से लोजपा (रा.) सांसद शाम्भवी चौधरी ने भी लालू के इस बयान पर नाराजगी प्रकट करते हुए जमकर निशाना साधा है। शाम्भवी चौधरी ने कहा कि एक नेता या सांसद होने के नाते नहीं बल्कि बिहार की एक बेटी होने के नाते लालू यादव के बयान पर घृणा आती है। 

"महिला समाज को नीचा दिखाने का किया काम"
शाम्भवी चौधरी ने लालू यादव के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया करते हुए कहा है कि अपने बयान के जरिये लालू यादव ने महिला समाज को नीचा दिखाने का काम किया है। जो नेता महिलाओं की समस्या को सुनता है, वह उनकी नजर में आंख सेंकने जाता है। अगर आज कोई नेता महिलाओं के बीच जाकर उनकी समस्या सुनना चाहते हैं, उनसे संवाद करना चाहते हैं तो क्या वह नैन सुख कर रहे हैं। आज बिहार की महिलाएं आगे बढ़कर निडर होकर बात करती हैं। 

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती पर साधा निशाना
वहीं पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने 'हिंदुत्व' को "बीमारी" बताया है। इसे लेकर शाम्भवी चौधरी ने कहा हम लोग हर धर्म की बात करते हैं लेकिन उन्होंने हिन्दू धर्म को बदनाम करने की कोशिश की। हिन्दू धर्म जीवन जीने का तरीका है लेकिन उन्होंने गलत बयानबाजी की है। इसके लिए उन्हें माफी मांगना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा पर सवाल उठाते हुए कहा, “वह नैन सेंकने जा रहे हैं। इसके बाद वह सरकार बनाएंगे।” इसी बयान को लेकर बिहार की राजनीतिक सियासत गरमा गई है। एनडीए सरकार के नेता लालू यादव के बयान की जमकर आलोचना कर रहे हैं।  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!