Edited By Ramanjot, Updated: 06 Jul, 2023 12:36 PM

Bihar Politics: हाजीपुर में आयोजित समारोह में स्वर्गीय रामविलास पासवान के पुत्र और सांसद चिराग पासवान ने अपने पिता के अधूरे सपना को पूरा करने के लिए हाजीपुर से ही चुनाव लड़ने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि हाजीपुर उनके पिता की कर्मभूमि रही है। उनके...
Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस और उनके भतीजे चिराग पासवान हाजीपुर लोकसभा सीट को लेकर एक दूसरे के खिलाफ ताल ठोक रहे हैं। बुधवार को स्वर्गीय रामविलास पासवान की जयंती के मौके पर दोनों नेताओं ने हाजीपुर से चुनाव लड़ने का ऐलान किया।
हाजीपुर में आयोजित समारोह में स्वर्गीय रामविलास पासवान के पुत्र और सांसद चिराग पासवान ने अपने पिता के अधूरे सपना को पूरा करने के लिए हाजीपुर से ही चुनाव लड़ने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि हाजीपुर उनके पिता की कर्मभूमि रही है। उनके पिता की पहचान हाजीपुर से है और हाजीपुर की पहचान भी स्व. रामविलास पासवान से है। इस नाते यहां की धरती से उनका विशेष लगाव रहा है। इसलिए अगला लोकसभा का चुनाव वह यहीं से लड़ेंगे।
"मैं हाजीपुर का अंग हूं, हाजीपुर का बेटा हूं"
चिराग पासवान ने कहा, 'हमारे पिता के जाने के बाद आप लोगों ने साथ दिया है। आप लोग अगर नहीं होते तो हम टूट जाते। कुछ लोगों ने हमारी पार्टी और परिवार को तोड़ने के लिए साजिश रची थी। कुछ लोग कहते हैं कि चिराग पासवान हाजीपुर क्यों जाता है। वहां जाकर वह क्या कर लेगा। क्यों नहीं जाएंगे हाजीपुर, हमारी मां है हाजीपुर। मैं हाजीपुर का अंग हूं, हाजीपुर का बेटा हूं।'
चाचा पशुपति ने चिराग को दी चुनौती
बता दें कि पशुपति पारस पहले से हाजीपुर लोकसभा से निर्वाचित हैं। चिराग पासवान की घोषणा के बाद से चाचा पशुपति पारस ने चिराग को चुनौती देते हुए कहा कि 2024 में हाजीपुर से मैं चुनाव लड़ूंगा। मेरे खिलाफ जो लड़ेगा उसका जमानत जब्त करा देंगे।