Edited By Ramanjot, Updated: 01 Dec, 2024 12:18 PM
एसडीआरएफ की महानिरीक्षक (आईजी) रिद्धिम अग्रवाल ने बताया कि विजेंद्र दत्त डोभाल, अपर पुलिस अधीक्षक को पुलिस विभाग में 36 वर्ष, आठ माह व 25 दिन की नियमित सराहनीय सेवा पूर्ण करने पर अधिवर्षता सेवानिवृत्ति प्रदान की गई। जिन्हें वाहिनी मुख्यालय,...
देहरादून: उत्तराखंड राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) में शनिवार का दिन महत्वपूर्ण रहा। जहां नियुक्त चार राज्य पुलिस सेवा (PPS) संवर्ग अधिकारियों में से एक सेवानिवृत हो गए, जबकि एक स्थानांतरित हो गए। इसके साथ ही, दो नए अधिकारियों की उनके स्थान पर नियुक्ति हो गई।
एसडीआरएफ की महानिरीक्षक (आईजी) रिद्धिम अग्रवाल ने बताया कि विजेंद्र दत्त डोभाल, अपर पुलिस अधीक्षक को पुलिस विभाग में 36 वर्ष, आठ माह व 25 दिन की नियमित सराहनीय सेवा पूर्ण करने पर अधिवर्षता सेवानिवृत्ति प्रदान की गई। जिन्हें वाहिनी मुख्यालय, जॉलीग्रांट में आयोजित विदाई समारोह में विदाई दी गई। उन्होंने बताया कि डोभाल को सम्पूर्ण सेवाकाल के दौरान इनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह, मुख्यमंत्री का सराहनीय सेवा सम्मान पदक व उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया गया है।
अग्रवाल ने बताया कि एसडीआरएफ में उप सेनानायक मिथिलेश कुमार का सतकर्ता अधिष्ठान, देहरादून में स्थानांतरण होने के कारण उन्हें भी विदाई दी गई। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही, आज दो जाए अधिकारी भी एसडीआरएफ को मिले हैं। जिनमें स्वप्न किशोर सिंह एवं शुभांक रतूड़ी ने उप सेनानायक का पदभार ग्रहण किया। उल्लेखनीय हैं कि स्वप्न किशोर सिंह द्वारा वर्ष 2009 में पुलिस सेवा ज्वाइन की गई। जिसके उपरांत ये मुख्यत: जनपद हरिद्वार के महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात रहे। एसडीआरएफ में नियुक्ति से पूर्व वह रुड़की, हरिद्वार में नियुक्त थे। जबकि रतूड़ी, द्वितीय कमान अधिकारी, 10वीं वाहिनी, सीमा सुरक्षा बल, चूराचंदपुर, मणिपुर में तैनात थे। जहां से इन्हें अनुभव के आधार पर तीन वर्ष के लिए एसडीआरएफ में प्रतिनियुक्ति पर नियुक्त किया गया है।