मुख्यमंत्री राहत कोष में विभिन्न बोर्ड/निगम द्वारा दी गई 130.53 करोड़ रूपए की सहायता राशि, CM नीतीश ने इस सामाजिक पहल की सराहना की

Edited By Mamta Yadav, Updated: 28 Mar, 2023 12:25 AM

130 53 crores given by various boards corporations in the cm relief fund

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को रविवार 1 अणे मार्ग स्थित 'लोक संवाद' में संबंधित विभागों के मंत्री एवं अपर मुख्य सचिव / प्रधान सचिव / सचिव ने 130.53 करोड़ रूपये की सहायता राशि चेक के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में सौंपी।

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सोमवार 1 अणे मार्ग स्थित 'लोक संवाद' में संबंधित विभागों के मंत्री एवं अपर मुख्य सचिव / प्रधान सचिव / सचिव ने 130.53 करोड़ रूपये की सहायता राशि चेक के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में सौंपी।
PunjabKesari
बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने 25 करोड़ रूपये, बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड ने 15 करोड़ रूपये, बिहार राज्य इलेक्ट्रॉनिक विकास निगम ने 12 करोड़ रूपये, बिहार राज्य औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार 11 करोड़ रूपये, बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कम्पनी लिमिटेड ने 10 करोड़ रूपये, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम ने 10 करोड़ रूपये, बिहार राज्य शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम ने 09 करोड़ रूपये, बिहार राज्य पथ विकास निगम 10 करोड़ रूपये, बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम ने 05 करोड़ रूपये, बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम ने 05 करोड़ रूपये, बिहार राज्य सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ ने 04 करोड़ रूपये, बिहार राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड ने 02 करोड़ रूपये, आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार ने 02 करोड़ रूपये, बिहार राज्य भंडार निगम ने 01 करोड़ रूपये का चेक मुख्यमंत्री को सौंपा।
PunjabKesari
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने इस सामाजिक पहल की सराहना की और मुख्यमंत्री राहत कोष में अंशदान करने के लिये सभी को धन्यवाद दिया एवं उन्हें अपनी शुभकामनायें दीं। इस अवसर पर वित्त, वाणिज्यकर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर, सहकारिता मंत्री सुरेन्द्र प्रसाद यादव, सूचना प्रावैधिकी मंत्री मो0 इसराईल, पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मो० आफाक आलम, अपर मुख्य सचिव गृह चैतन्य प्रसाद, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य प्रत्यय अमृत, अपर मुख्य सचिव शिक्षा दीपक कुमार सिंह, वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव सह मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, अपर मुख्य सचिव नगर विकास एवं आवास अरूणीश चावला, अपर मुख्य सचिव उद्योग संदीप पौंड्रिक, प्रधान सचिव सूचना प्रावैधिकी संतोष मल्ल, प्रधान सचिव ऊर्जा संजीव हंस, सचिव ग्रामीण कार्य पंकज कुमार पाल, सचिव सहकारिता वंदना प्रेयसी, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, कॉम्फेड के प्रबंध निदेशक अभय कुमार सिंह, भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक विनय कुमार सहित विभिन्न बोर्ड / निगमों के प्रबंध निदेशक उपस्थित थे।
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!