Edited By Harman, Updated: 19 May, 2025 04:11 PM

.खुटौना ब्लॉक कार्यालय में तैनात एक राज्य होमगार्ड ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया कि ब्लॉक परिसर के अंदर उसके बंद कमरे से दो सर्विस राइफल चोरी हो गई हैं। उसने अधिकारियों को बताया कि अज्ञात चोरों ने उसके कमरे की खिड़की तोड़कर सर्विस राइफल...
Madhubani News: बिहार के मधुबनी जिले में चोरों ने एक सरकारी कार्यालय में होमगार्ड के कमरे में घुसकर दो राइफल चुरा लीं। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
कमरे की खिड़की तोड़ चुराई सर्विस राइफल
पुलिस ने बताया कि चोरी की यह घटना 17 मई को शाम करीब साढ़े सात बजे खुटौना ब्लॉक कार्यालय में हुई। जिला पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘...खुटौना ब्लॉक कार्यालय में तैनात एक राज्य होमगार्ड ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया कि ब्लॉक परिसर के अंदर उसके बंद कमरे से दो सर्विस राइफल चोरी हो गई हैं। उसने अधिकारियों को बताया कि अज्ञात चोरों ने उसके कमरे की खिड़की तोड़कर सर्विस राइफल चुरा लीं।'' उसने बताया कि हथियारों का पता लगाने के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है।