Edited By Swati Sharma, Updated: 13 May, 2025 11:45 AM

Harsh Firing: बिहार में रोहतास जिले के डेहरी नगर थाना क्षेत्र के बारह पत्थर में हर्ष फायरिंग में दो बच्चे घायल (Two Children Injured) हो गए। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि बारह पत्थर मोहल्ले के शिव शक्ति मंदिर के पास मनीष कुमार के बहन की बारात...
Harsh Firing: बिहार में रोहतास जिले के डेहरी नगर थाना क्षेत्र के बारह पत्थर में हर्ष फायरिंग में दो बच्चे घायल (Two Children Injured) हो गए। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि बारह पत्थर मोहल्ले के शिव शक्ति मंदिर के पास मनीष कुमार के बहन की बारात देर रात आई थी। इस दौरान मनीष कुमार ने दरवाजा लगाते समय हर्ष फायरिंग की। जिसमें दो लोगों को गोली लगी है। घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार के अनुसार, घटना की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची तो जांच में जानकारी मिली कि मनीष कुमार, नोखा थाने के आजाद आलम , बारह पत्थर मोहल्ले के रोहित कुमार ,राहुल कुमार एवं तीन चार अज्ञात व्यक्ति डीजे पर डांस कर रहे थे। तभी रोहित कुमार ने अपने कमर से पिस्तौल निकाल कर फायरिंग किया। इसके बाद उसके दोस्त मनीष कुमार, आजाद आलम तथा राहुल कुमार फायरिंग करने के लिए रोहित से पिस्तौल मांगने लगे। पिस्तौल लेने के क्रम में छीना झपट में रोहित कुमार के हाथ में लिए पिस्टल से फायर हो गया। जिसमें उसके पड़ोसी गोविंद सोनी का पुत्र धर्मराज सोनी (13) एवं पहलेजा निवासी जितेंद्र सोनी का पुत्र शुभम कुमार (15) घायल हो गया।
घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल (Hospital) में चल रहा है। उन्होंने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य की गिरफ्तारी को पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।